मुंबई (Mumbai)। हाल ही रिलीज हुई सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म ‘गदर 2’ को दर्शकों का जबरदस्त रेस्पोंस देखने को मिला था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 540 करोड़ से भी ज़्यादा की कमाई कर चुकी है. इस बीच खबर है कि सनी देओल (sunny deol) एक अपकमिंग फिल्म में पौराणिक किरदार में नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी देओल के डायरेक्टर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की अपकमिंग फिल्म ‘रामायण’ में हनुमान बनने की चर्चा जोरों पर है. बताया जा रहा है कि फिल्ममेकर नितेश और सनी देओल के बीच हनुमान के रोल को लेकर डिस्कशन भी हुआ है.
आपको बता दें कि फिल्म गदर के डायरेक्टर अनिल शर्मा तो अपनी फिल्म की तुलना रामायण से कर चुके हैं. अनिल के अनुसार, गदर एक प्रेम कथा असल में रामायण से प्रेरित थी. अनिल ने गदर 2 की सक्सेस के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि, ‘गदर क्या है ? पहली गदर रामायण ही थी. राम जी सीता को वापस लाने के लिए लंका जाते हैं. मुझे लगा कि यह (पहले वाली गदर) रामायण है, यह फ्लॉप नहीं होगी क्योंकि यह लोगों के दिलों में बसती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved