मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ (‘Jat’) को लेकर चर्चा में हैं। अपने 40 साल से ज्यादा के करियर में सनी देओल ने तमाम एक्शन फिल्में की हैं और उनमें से अधिकतर में उन्होंने अपने स्टंट भी खुद ही किए हैं। ‘जिद्दी’, ‘सलाखें’ और ‘जाल’ जैसी फिल्मों में सनी देओल के साथ काम कर चुके फिल्ममेकर गुड्डू धनोआ ने बताया कि कैसे एक बार स्टंट करते वक्त गड़बड़ हो गई थी और चोटिल होने के बावजूद सनी देओल ने फिल्म शूट की थी। किस्सा साल 2003 का है जब एक बाइक स्टंट के दौरान गड़बड़ हो गई।
अमरीश पुरी की आंखों पर लगी थी चोट
फिल्ममेकर ने बताया, “मैं सनी देओल की तरफ दौड़ा और उनसे पूछा कि वह ठीक हैं। उन्होंने कहा- मैं ठीक हूं आप प्लीज अमरीश जी को देखिए। मैं फिर अमरीश जी के पास गया और वह जमीन पर पड़े थे। उनकी आंखों पर काफी चोट लगी थी।” धनोआ ने बताया कि वह तुरंत ही दोनों कलाकारों को लेकर मनाली के आर्मी हॉस्पिटल गए जहां उनका इलाज करवाया। गुड्डू ने बताया, “मेरा अमरीश जी के साथ अच्छा रिश्ता हो गया था, क्योंकि उन्होंने एक निर्देशक के तौर पर मुझे मेरी पहली फिल्म में गाइड किया था।”
बाप-बेटे सा था दोनों के बीच का रिश्ता
गुड्डू ने बताया कि उनका अमरीश के साथ बाप-बेटे जैसा था। एक्सीडेंट के बाद उनकी जाकर अमरीश जी को देखने की भी हिम्मत नहीं हो रही थी। उनकी आंखों पर काफी चोट लगी थी। मैंने उनका हाथ पकड़ा और वह फौरन मुझे पहचान गए। उन्होंने कहा कि गुड्डू सब ठीक हो जाएगा। हालांकि फिल्ममेकर ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए बताया कि इतनी मेहनत और दोनों कलाकारों को चोट लगने के बावजूद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली जिसका उन्हें बहुत अफसोस है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved