मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल अपने जमाने के सबसे कामयाब एक्टर्स की लिस्ट में शामिल रहे हैं। उन्होंने साल 1983 में फिल्म बेताब से बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी पहली ही फिल्म हिट साबित हुई।
सनी देओल ने अपने एक्टिंग करियर में कई बेहतरीन फिल्में दीं और अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने कई फिल्मों में श्रीदेवी संग काम किया, लेकिन वो सेट उनकी एक आदत से काफी परेशान हो जाते थे। एक इंटरव्यू में सनी से पूछा गया कि वो किस को-स्टार के साथ काम नहीं करना चाहेंगे? इसपर सनी ने श्रीदेवी का नाम लिया।
सनी देओल ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में वो अपने कुछ को- एक्टर्स से उस समय परेशान हो जाते थे जब वो कैमरा के पीछे अजीब हरकतें करते थे और डायरेक्टर उन्हें कुछ कहता नहीं था, इससे वो चिढ़ने लगे थे। सनी ने कहा था, ‘मुझे लगता था कि हम एक्टिंग करने आए हैं या एक दूसरे के साथ लड़ने आए हैं।’
सनी ने फिर साल 1989 में रिलीज हुई फिल्म चालबाज के बारे में बात की और श्रीदेवी का नाम लेते हुए कहा, ‘वो कुछ भी कर जाती थीं, तो मैंने बोला चलों इस फिल्म में मैं तुम्हें नहीं छोड़ूंगा। मेरी एक आंख पीछे रहती थी कि तुम क्या कर रही हो, मैं भी करूंगा।’ इस इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा, ‘कुछ कलीग्स होते थे जिन्हें लगता था कि मैं ऐसा कर दूंगा तो ज्यादा अच्छा हो जाएगा। ये इनसिक्योरिटी होती है कुछ एक्टर्स में, इससे फिल्म भी खराब हो जाती है। इस वजह से मैं कुछ एक्टर्स के साथ काम नहीं करना चाहता था।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved