मुंबई। मलयालम हिट क्राइम थ्रिलर फिल्म ‘जोसेफ’ (‘Joseph’) के हिंदी रीमेक ( Hindi remake) में बॉलीवुड के सदाबहार हीरो सनी देओल (Sunny Deol ) काम करते नजर आ सकते हैं। फिल्म की कहानी चार रिटायर्ड पुलिसकर्मियों के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है।
बताया जा रहा है कि फिल्म में सनी एक रिटायर्ड पुलिस अफसर का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं। सनी देओल इन दिनों निर्देशक आर.बाल्की की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘चुप’ में काम कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि ‘जोसेफ’ के हिंदी रीमेक का निर्देशन एम पद्मकुमार करेंगे, जिन्होंने मूल फिल्म का भी निर्देशन किया था और इसका निर्माण कमल मुकुट करेंगे। फिलहाल फिल्म प्री-प्रोडक्शन चरण में है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved