भोपाल। राजधानीवासियों और सिने प्रेमियों को सिनेमा देखने का एक नया अनुभव देने के लिए मप्र पर्यटन द्वारा मध्य भारत के प्रथम मुक्ताकाश ड्राइव-इन सिनेमा (ओपर एयर थियेटर) का शुभारंभ आज शाम 6 बजे होटल लेक व्यू, रेसीडेंसी में होगा। इसमें मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उषा ठाकुर, चिकित्सा, शिक्षा एवं गैस राहत विभाग विश्वास सांरग, सांसद (गुरदासपुर) एवं प्रख्यात फिल्म अभिनेता सनी देओल, प्रख्यात फिल्म निर्देशक राजकुमार संतोषी देशभक्ति फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के प्रदर्शन के साथ प्रारंभ करेंगे। मप्र राज्य पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक एस विश्वनाथन ने बताया कि लेक व्यू रेसीडेंसी, भोपाल के परिसर में बने प्रदेश के पहले इस ड्राइव-इन सिनेमा में मूवी लवर्स कार में बैठकर फैमिली या फ्रेंड्स के साथ फिल्म देख सकेंगे, होटल लेक व्यू रेसीडेंसी के परिसर में 90 हजार वर्गफीट में तैयार इस ड्राइव-इन सिनेमा में विशेष स्क्रीन, हाईटेक साउंड इंस्टॉल है। उल्लेखनीय है कि इस मुक्ताकाश ड्राइव-इन सिनेमा (ओपन एयर थियेटर) में रोजाना शाम 6.00 बजे से रात्रि 12.30 बजे के मध्य दो शो दिखाए जाएंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved