img-fluid

शाहरुख खान संग हुए मनमुटाव पर सनी देओल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘उसके बाद सबको समझ आ गया कि…’

  • April 10, 2025

    मुंबई: सनी देओल और शाहरुख खान ने यश चोपड़ा की 1993 की फिल्म डर में काम किया था. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी सक्सेफुल रही थी लेकिन इस फिल्म की वजह से दोनों सितारों के बीच कोल्ड वॉर छिड़ गई थी. हालांकि गदर 2 की सक्सेस पार्टी में किंग खान के आने के बाद दोनो ने अपने बीच की खटास मिटा दी थी. वहीं इन सबके बीच जाट एक्टर सनी देओल ने हाल ही में शाहरुख खान संग अपने मनमुटाव पर रिएक्शन दिया है.

    बातचीत के दौरान सनी देओल से पूछा गया कि क्या वह किसी अन्य स्टार के साथ मल्टीस्टारर फिल्म में काम करना चाहेंगे? इसके जवाब में अभिनेता ने कहा कि यहां बहुत सारे स्टार्स हैं और वह उनमें से किसी के साथ भी काम कर सकते हैं. उन्होंने डर के बाद शाहरुख खान के साथ काम करने की अपनी इच्छा भी जाहिर की. उनके बीच हुए विवाद के बारे में पूछे जाने पर ‘जाट’ अभिनेता ने दावा किया कि बहस होती रहती है और उसे सुलझा भी लिया जाता है.


    उनसे यह भी पूछा गया कि क्या वह अब भी किंग अभिनेता या दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा से नाराज हैं. इस पर सनी देओल ने कहा, “मैं इतना परेशान नहीं था. जो कुछ हुआ, सो हुआ; वह समय बीत चुका है.उसके बाद सबको समझ आ गई कि क्या सही था क्या गलत था उसे वापस दोहराने का कोई मतलब नहीं तो आगे कैसे बढ़ेंगे.”

    वहीं फिल्मफेयर को दिए गए एक पुराने इंटरव्यू में सनी देओल ने डर फिल्म को एक “गलती” और फिल्म निर्माण को अपने जीवन का “सबसे बुरा एक्सपीरियंस” कहा था. उन्होंने कहा था, “मैं चालाकी और झूठ से तंग आ चुका था. एक दिन स्विटजरलैंड में मैं इतना गुस्से में था कि जब मैंने जेब में हाथ डाला तो मैंने अपनी जींस फाड़ ली.”

    उन्होंने ये भी कहा था कि वह चोपड़ा के साथ फिर कभी काम नहीं करेंगे. उनके अनुसार, महान फिल्म निर्माता अपनी बात पर अड़े नहीं रहे और उन्होंने उन्हें “धोखा” दिया था.

    Share:

    पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा को 'पहचानने से' किया इनकार, कहा- दो दशक से डॉक्युमेंट रिन्यू नहीं हुआ

    Thu Apr 10 , 2025
    डेस्क: पाकिस्तान ने तहव्वुर राणा को ‘पहचानने से इनकार’ कर दिया है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा कि तहव्वुर राणा ने दो दशकों से अधिक समय से अपने पाकिस्तानी दस्तावेजों को रिन्यू नहीं किया है. इस तरह से वह पाकिस्तानी नहीं बल्कि कनाडाई नागरिक है. मुंबई में 2008 में हुए आतंकी हमलों के प्रमुख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved