img-fluid

सनी देओल पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, प्रोड्यूसर्स ने दर्ज करवाई शिकायत

May 30, 2024

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल पर धोखाधड़ी और झूठ बोलने का आरोप लगा है। प्रोड्यूसर सौरव गुप्ता ने एक्टर पर धोखाधड़ी, जबरन वसूली और जालसाजी के हैरान कर देने वाले आरोप लगाए हैं और इतना ही नहीं उन पर कमिटमेंट पूरा न करने का भी आरोप लगाया है। सनडाउन एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के सौरव गुप्ता ने दावा किया है कि 2016 में उन्होंने सनी देओल के साथ अपनी फिल्म के लिए लीड रोल के तौर पर 4 करोड़ रुपये की डील साइन की थी। अब इस करोड़ों रुपये की डील में फेरबदल को लेकर नई अपडेट सामने आई है।


निर्माता सौरव गुप्ता ने कहा कि साल 2016 में सनी देओल ने उनकी एक फिल्म साइन की थी और इसके लिए एक्टर ने उनसे 4 करोड़ रुपए भी लिए थे। वहीं सौरव ने धोखाधड़ी, जबरन वसूली और जालसाजी जैसे आरोप लगाते हुए खुलासा किया है कि उन्होंने सनी देओल को 1 करोड़ एडवांस दिए थे जबकि 2.55 करोड़ अभी एक्टर के पास हैं, लेकिन फिर भी सनी देओल ने फिल्म की शूटिंग शुरू नहीं की और इसके बजाय फिल्म ‘पोस्टर बॉयज’ (2017) की शूटिंग शुरू कर दी।

सौरव गुप्ता ने आगे कहा कि साल 2023 में सनी देओल ने उनकी कंपनी के साथ फर्जी एग्रीमेंट किया। फिल्म निर्माता ने आरोप लगाया, ‘जब हमने एग्रीमेंट पढ़ा तो सनी ने बीच का पेज बदल दिया और फीस की राशि 4 करोड़ से बढ़ाकर 8 करोड़ कर दी। इतना ही नहीं, प्रॉफिट भी घटाकर 2 करोड़ कर दिया गया।’ बता दें कि निर्माता ने सनी देओल के खिलाफ एग्रीमेंट पेपर में अचानक बदलाव करके फीस की राशि 4 से 8 करोड़ करने के लिए जालसाजी का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

Share:

इजराइल ने कहा- 'हमास ने हमारे लोगों को बंधक बनाया, नरक में रखा...लड़ना बंद नहीं करेंगे हम'

Thu May 30 , 2024
डेस्क। इजराइल और हमास के बीच जंग जारी है। रफह में भी इजराइल ने सैन्य कार्रवाई शुरू कर दी है। इजराइली सेना रफह के अंदर तक टैंक लेकर घुस चुकी है और हमास आतंकियों पर लगातार पलटवार किया जा रहा है। रफह शह पर इजराइली हमलों के बाद गाजा में जंग रोकने को लेकर अंतरराष्ट्रीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved