• img-fluid

    अंतरिक्ष में फंसी Sunita Williams पर आया बड़ा अपडेट, स्वास्थ्य के बारे में खुद दी ये जानकारी

  • November 13, 2024

    नई दिल्‍ली । अंतरिक्ष में फंसी सुनीता विलियम्स(Sunita Williams stranded in space) के स्वास्थ्य को लेकर चर्चाएं(Discussions about health) जारी हैं। इसी बीच खबर है कि खुद विलियम्स ने राहतभरा अपडेट (A relieving update)दे दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी तबियत ठीक है और उनकी ऐसी तस्वीर की वजह भी बताई है। दरअसल, हाल ही में एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें अंतरिक्ष यात्री के गाल धंसे हुए थे और वह काफी कमजोर नजर आ रही थीं। इसके बाद NASA यानी नेशनल एयरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन को बयान जारी करना पड़ा था।

    रिपोर्ट के अनुसार, विलियम्स ने अपनी ताजा स्वास्थ्य की वजह फ्लुइड शिफ्ट्स को बताया है। साथ ही उन्होंने यह बताने की भी कोशिश की है कि उनकी तबियत के बारे में चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।


    मंगलवार को न्यू इंग्लैंड स्पोर्ट्स नेटवर्क क्लबहाउस किड्स शो से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, ‘साथियों स्पेस में आप जानते हैं कि उनके सिर थोड़े बड़े लगने लगते हैं, क्योंकि फ्लुइड्स शरीर के साथ समान रूप से फैल जाते हैं।’ उन्होंने बताया है कि पहले की तरह स्वस्थ हैं और वजन घटने की दावों को भी खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्पेस में लंबे समय तक रहने के बाद वजन बढ़ गया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी जांघे थोड़ी बढ़ गई हैं, मेरा बट थोड़ा बढ़ गया है।’ उन्होंने जानकारी दी, ‘हम बहुत स्क्वॉट्स करते हैं।’

    NASA ने क्या कहा था

    नासा के प्रवक्ता जिमी रसेल की तरफ से बयान जारी किया गया था, ‘नासा के सभी एस्ट्रोनॉट्स की नियमित चिकित्सा जांच होती है, उनके पास फ्लाइट सर्जन होते हैं जो उनकी निगरानी करते हैं और उन सभी का स्वाथ्य अच्छा है।’ हालांकि, विलियम्स के मिशन में सीधे तौर पर शामिल रहे नासा के एक कर्मचारी ने दावा किया था कि अंतरिक्ष यात्री का वजन काफी कम हो गया है।

    Share:

    कश्मीर घाटी और हिमाचल में पहाड़ियों पर बर्फबारी से सड़कें बंद, रातभर फंसे रहे सैलानी

    Wed Nov 13 , 2024
    जम्मू/शिमला। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पहाड़ियों पर बारिश (Rain) और बर्फबारी (Snowfall) से लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। कश्मीर घाटी (Kashmir valley) में भारी हिमपात से गुरेज-बांदीपोरा राजमार्ग समेत कई सड़कें बंद हो गईं, जिससे कई पर्यटक (tourists) घंटों फंसे रहे। बर्फबारी के चलते हिमाचल में पांगी जाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved