img-fluid

अंतरिक्ष से सुनिता विलियम्‍स ने भेजीं वीडियो संदेश, भारतीय-अमेरिकियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं

October 29, 2024

वॉशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति(President of the United States) जो बाइडेन (Joe Biden)सोमवार शाम को ‘व्हाइट हाउस’ (‘the White House’)में देशभर से बड़ी संख्या में आए भारतीय अमेरिकियों(Indian Americans) के साथ दिवाली मनाएंगे। राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास और कार्यालय ‘व्हाइट हाउस’ की ओर से कहा गया है, ‘पिछले वर्षों की परंपरा को जारी रखते हुए राष्ट्रपति अपने भाषण से पहले ब्लू रूम में दीया जलाएंगे।’ खास बात है कि यह ऐसे समय पर हो रहा है जब एक ताजा सर्वे में संकेत मिले हैं कि भारतीय-अमेरिकी नागरिकों का डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रति झुकाव कम होता दिख रहा है।

बाइडेन भारतीय अमेरिकियों की एक सभा के समक्ष भाषण देंगे जिनके लिए वह एक स्वागत समारोह की मेजबानी कर रहे हैं। यह व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी दिवाली समारोह होगा क्योंकि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।


व्हाइट हाउस की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘राष्ट्रपति के भाषण में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ की प्रतिष्ठित अंतरिक्ष यात्री और नौसेना की सेवानिवृत्त कैप्टन सुनीता ‘सुनी’ विलियम्स का एक वीडियो संदेश होगा। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से एक अभिवादन वीडियो रिकॉर्ड किया, जहां उन्होंने सितंबर में कमांडर के रूप में पदभार संभाला था।’

बयान में कहा गया है, ‘सुनी हिंदू धर्म को मानने वाली हैं और उन्होंने पहले भी आईएसएस से दुनिया भर के लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं भेजी हैं। वह अपनी विरासत का जश्न मनाने के लिए अपने साथ कई भारतीय/हिंदू सांस्कृतिक वस्तुओं और प्रतीक के साथ आईएसएस में हैं जिनमें समोसा से लेकर उपनिषद और भगवद गीता की प्रति शामिल हैं।’

सर्वे में क्या

अनुसंधान एवं विश्लेषण कंपनी ‘यूगॉव’ के सहयोग से ‘कार्नेगी एंडोवमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस’ द्वारा आयोजित ‘‘2024 इंडियन-अमेरिकन एटीट्यूड्स’’ नामक एक नए सर्वेक्षण में दावा किया गया है कि भारतीय-अमेरिकियों का झुकाव अब भी डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर दिख रहा है लेकिन रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में मामूली वृद्धि भी देखी जा रही है।

यह विश्लेषण 18 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच 714 भारतीय-अमेरिकी नागरिकों के बीच किए गए राष्ट्रीय स्तर के ऑनलाइन सर्वेक्षण पर आधारित है। सर्वेक्षण के अनुसार, पंजीकृत भारतीय-अमेरिकी मतदाता उत्तरदाताओं में से 61 प्रतिशत हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं जबकि 32 प्रतिशत ट्रंप को वोट देने का इरादा रखते हैं। इसमें कहा गया है कि 2020 के बाद से ट्रंप को वोट देने के इच्छुक उत्तरदाताओं की हिस्सेदारी में मामूली वृद्धि देखी गई है।

दूसरी ओर, 67 प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी महिलाएं हैरिस को वोट देने की योजना बना रही हैं जबकि 53 प्रतिशत पुरुषों का कहना है कि वे हैरिस को वोट देने की योजना बना रहे हैं। अमेरिका में भारतीय मूल के लोगों की आबादी 52 लाख से अधिक है। भारतीय-अमेरिकी समुदाय अब अमेरिका में दूसरा सबसे बड़ा आप्रवासी समूह है।

Share:

छत्तीसगढ़ : दिवाली के लिए लाइट लगाते समय हुआ हादसा, करंट लगने से तीन लोगों की मौत

Tue Oct 29 , 2024
मुंगेली । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के मुंगेली जिले (Mungeli district) में दिवाली (Diwali) के लिए लाइट लगाते समय एक दुखद हादसे में तीन लोगों की करंट (Current) लगने से मौत हो गई. वहीं इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. एक रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा सोमवार को सरगांव थाना क्षेत्र के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved