नई दिल्ली. नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (Butch Wilmore) मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) से वापस धरती के लिए रवाना होने वाले हैं, जिस पर पूरी दुनिया नजर गड़ाए हुए है. दोनों एस्ट्रोनॉट्स (Astronauts) की वापसी के बाद अंतरिक्ष में नौ महीने की यात्रा का खत्म होगी. सुनीता विलियम्स, विल्मोर और दो अन्य क्रू-9 सदस्यों के साथ स्पेसएक्स ड्रैगन अंतरिक्ष यान पर सवार होकर धरती की तरफ लौट रहे हैं.
भारतीय समय के मुताबिक, 18 मार्च को सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर यान को इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) से अलग यानी अनडॉक किया जाएगा.
Crew 10 Dragon vehicle arriving! pic.twitter.com/3EZZyZW18b
— Don Pettit (@astro_Pettit) March 16, 2025
क्या है वापसी का टाइमटेबल?
18 मार्च सुबह 08.15 बजे – हैच क्लोज (यान का ढक्कन बंद किया जाएगा)
18 मार्च सुबह 10.35 बजे – अनडॉकिंग (आईएसएस से यान का अलग होना)
19 मार्च सुबह 02.41 बजे – डीऑर्बिट बर्न (वायुमंडल में यान का प्रवेश)
19 मार्च सुबह 03.27 बजे – स्प्लैशडाउन (समुद्र में यान की लैंडिंग)
19 मार्च सुबह 05.00 बजे – पृथ्वी पर वापसी के संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस
यह भी पढ़ें: NASA Crew-10: सुनीता विलियम्स की 9 महीने बाद होने जा रही ‘घर वापसी’! इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा NASA का क्रू-10
कैसे बदला पहले से तय हुआ प्लान?
जून 2024: सुनीता विलियम्स और विल्मोर 5 जून, 2024 को धरती से गए थे, जिनका आईएसएस पर रुकने का प्लान थोड़े वक्त का ही था. हालांकि, कुछ वक्त बाद ही इंजीनियरों ने स्टारलाइनर में हीलियम लीक और प्रोपल्शन सिस्टम में खराबी का पता लगाया, जिससे यह वापसी के लिए यान अनसेफ हो गया.
अगस्त 2024: NASA ने देरी को स्वीकार किया और 2025 की शुरुआत में निर्धारित स्पेसएक्स मिशन के जरिए वैकल्पिक वापसी का प्लान बनाना शुरू कर दिया.
सितंबर 2024: स्टारलाइनर अंतरिक्ष यात्रियों के बिना पृथ्वी पर वापस लौटा, जिससे अन्य अंतरिक्ष यान के लिए डॉकिंग पोर्ट खाली हो गया. सुनीता विलियम्स और विल्मोर के लिए सुरक्षित वापसी विकल्प का इंतजार करते हुए आई.एस.एस. की ऑपरेशनल एफिसिएंसी सुनिश्चित करने के लिए यह फैसला लिया गया था.
ये है NASA की तैयारी
मिशन प्रबंधक क्षेत्र में मौसम की स्थितियों की निगरानी करना जारी रखेंगे, क्योंकि ड्रैगन का अनडॉकिंग विभिन्न कारकों पर निर्भर करता है, जिनमें अंतरिक्ष यान की तैयारी, रिकवरी टीम की तैयारी, मौसम, समुद्री स्थितियां और अन्य कारक शामिल हैं. नासा और स्पेसएक्स क्रू-9 की वापसी के करीब स्प्लैशडाउन स्थान की पुष्टि करेंगे.
नासा ने सुनीता को लाने के लिए SpaceX के Dragon Crew Capsule को चुना है. ये कैप्सूल अपने बनने के बाद से अब तक 49 बार लॉन्च हो चुका है.ड्रैगन कैप्सूल ने 44 बार इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की है. 29 बार रीफ्लाइट हुई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved