• img-fluid

    सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष में फंस गईं! साल 2025 तक हो सकती है धरती पर वापसी, जानें क्या है नासा का नया प्लान

  • August 08, 2024

    वॉशिंगटन: नासा (NASA) की अंतरिक्ष यात्री (Astronaut) सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) और बुच विल्मोर (butch wilmore) की अंतरिक्ष (space) से वापसी में अभी लंबा समय लग सकता है। नासा ने कहा कि स्टारलाइनर (starliner) के साथ गए अंतरिक्ष यात्रियों को वापस लाने की योजना बनाते समय सभी विकल्पों पर विचार किया है। गुरुवार को नासा के अधिकारी ने कहा कि स्टारलाइनर के अंतरिक्ष यात्रियों की धरती पर वापसी की योजना बनाते समय सभी विकल्पों पर विचार किया गया है। उनमें से एक विकल्प के तहत दोनों अंतरिक्ष यात्रियों की 2025 में पृथ्वी पर वापसी हो सकती है। इस योजना में बोइंग (Boeing) की प्रतिद्वंद्वी स्पेसएक्स (SpaceX) भी शामिल है। कमर्शियल क्रू प्रोग्राम के मैनेजर स्टीव स्टिच ने कहा कि नासा का मुख्य विकल्प बुच और सुनीता को स्टारलाइनर अंतरिक्षयान से वापस लाना है। हालांकि, हमने यह सुनिश्चित करने के लिए योजना बनाई है कि हमारे पास अन्य विकल्प खुले हों।



    स्टिच ने यह भी बताया कि नासा एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम स्पेसएक्स के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि वे क्रू 9 पर प्रतिक्रिया देने के लिए तैयार रहें। अगर हमें जरूरत पड़ी तो बुच और सुनीता विलियम्स को क्रू 9 पर वापस भेजेंगे।’ इसके पहले मंगलवार को नासा ने स्पेसएक्स क्रू 9 मिशन में देरी की घोषणा करते हुए इसका प्रक्षेपण 25 सितम्बर तक टाल दिया गया। पहले इसे अगस्ते में भेजा जाना था। यह चार क्रू मेंबर को लेकर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) तक ले जाएगा।

    2025 में होगी सुनीता विलियम्स की वापसी?
    क्रू 9 के लॉन्च का जिक्र करते हुए नासा के अधिकारी ने बताया कि कैसे उन्होंने स्टारलाइनर के अंतरिक्ष में फंसे दो यात्रियों को वापस लाने की योजना बनाई है। इसका लक्ष्य 2025 तक सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को धरती पर लाना है। उन्होंने कहा, हमने क्रू 9 के लिए ड्रैगन की स्थापना की है, ताकि उसमें लचीलापन हो। उस उड़ान पर केवल दो यात्री ही उड़ान भरें और फिर हम फरवरी 2025 में चार क्रू सदस्यों को वापस ला सकें। ये दोनों अंतरिक्ष यात्री बुच विल्मोर और सुनीता विलियम्स होंगे।

    जून से अंतरिक्ष में हैं सुनीता विलियम्स
    हालांकि, उन्होंने कहा कि अभी तक इस योजना को मंजूरी नहीं दी गई है। बोइंग का स्टारलाइनर अंतरिक्ष यान 5 जून को सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को लेकर अंतरिक्ष में गया था। इसे एक सप्ताह तक अंतरिक्ष में रुककर जून के मध्य में वापसी करनी थी, लेकिन थ्रस्टर और हीलियम लीक की गड़बड़ी के चलते इसे रोकना पड़ा है। अंतरिक्ष और जमीन पर मौजूद इंजीनियर समस्या को ठीक करने और अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

    Share:

    तृप्ति डिमरी बनेगी परवीन बॉबी, बायोपिक में खोलेगी महेश भट्ट का राज

    Thu Aug 8 , 2024
    मुंबई (Mumbai)। साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म एनिमल के बाद से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी (Tripti Dimri) का नाम लगभग हर किसी की जुबान पर रहता है। एनिमल में भाभी 2 (Bhabhi in animal 2) का किरदार निभाने के बाद, तृप्ति डिमरी देखते ही देखते नेशनल क्रश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved