मुंबई। बॉलीवुड एक्टर गोविंदा (Govinda) पिछले दिनों पत्नी सुनीता आहूजा संग तलाक की खबरों को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे। हालांकि, बाद में सुनीता ने तलाक (Talak) की खबरों पर चुप्पी तोड़ते हुए इसे बकवास बताया। सुनीता ने पैपराजी से कहा था कि किसी में दम नहीं जो उन्हें और गोविंदा (Govinda) को अलग कर सके। इसी बची अब तलाक पर चुप्पी तोड़ने के बाद सुनीता पहली बार नजर आईं। सुनीता अपने बेटे यशवर्धन के साथ दिखाई दी। इस दौरान जब पैपराजी ने सुनीता से उनके पति गोविंदा को लेकर सवाल किया तो उन्होंने ऐसा शॉकिंग रिएक्शन दिया, जिसे देखने के बाद अब फैंस काफी हैरान हैं।
सुनीता ने पति का नाम सुनते ही दिया शॉकिंग रिएक्शन
दरअसल, गुरुवार को मुंबई में एक अवॉर्ड फंक्शन में गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा अपने बेटे यशवर्धन आहूजा के साथ पहुंचीं। इस दौरान सुनीता ने अपने स्टाइलिश लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। इस दौरान जब सुनीता और यशवर्धन ने पैपराजी के लिए पोज दे रहे थे, तभी पैप्स ने एक्साइटमेंट में पूछा, ‘गोविंदा सर कहां हैं?’ इस पर सुनीता ने मुंह बनाते हुए कहा, ‘क्या?’ इसके बाद उनकी अजीब मुस्कुराहट देखने को मिली। इसके बाद जब एक अन्य फोटोग्राफर ने कहा कि गोविंदा शायद देर से आएंगे, तो सुनीता ने मुस्कुराते हुए कहा, ‘लास्ट बट नॉट द लीस्ट।’
सुनीता जैसे ही वे रेड कार्पेट से हटने वाली थी, एक पैपराजी ने कहा कि वे ‘हीरो नंबर 1’ एक्टर को बहुत मिस कर रहे हैं। इस पर सुनीता ने हंसते हुए कहा, ‘हम लोग भी कर रहे हैं।’ सुनीता के इस बर्ताव को देख गोविंदा के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। इस वीडियो पर यूजर्स के तमाम कमेंट्स मौजूद हैं। इस पर कमेंट कर एक यूजर ने लिखा, ‘ये अलग लेवल की राखी सावंत है।’ एक दूसरे ने लिखा, ‘उन्हें ये याद रखना चाहिए कि वो और उनके बच्चे आज जो कुछ भी हैं वह गोविंदा और उनके स्टारडम की वजह से हैं।’ ऐसे कई और कमेंट्स इस वीडियो पर आ रहे हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved