img-fluid

सुनील श्रीवास्तव ने अपनी मेहनत के दम पे 9 साल में रिपोर्टर से एडिटर बना पत्रकार

February 16, 2023

जिस दिन से चला हूं मिरी मंजिल पे नजऱ है,
आंखों ने कभी मील का पत्थर नहीं देखा।

ये सुनील श्रीवास्तव हैं। भोपाल तो क्या पूरे सूबे में इनकी अपनी अलग पहचान है। इन्हें हम उन नोजवान सहाफियों (पत्रकारों) के लिए नज़ीर मान सकते हैं जो अपने काम, किरदार और जुनून के दम पे महज 15 बरसों में रिपोर्टर से एडिटर की कुर्सी तक पहुंच गए। टीकमगढ़ जिले के कारी क़स्बे के बाशिंदे सुनील ने रोजग़ार की तलाश में भोपाल का रुख किया। साल 2006 में इन्हें प्रॉक्टर एंड गैम्बल कंपनी में नोकरी मिली। लेकिन सुनील को शुरु से ही सहाफत बहुत मुतास्सिर करती थी। लिहाज़ा 2008 में इन्होंने मल्टीनेशनल कंपनी की अच्छी खासी नोकरी छोड़ के बतौर रिपोर्टर राज टीवी से सहाफत शुरु करी। और 9 बरस बेहद मेहनत के बल पे ये आईएनडी 24 में एडिटर इन चीफ हो गए थे। इस चैनल को छोडऩे के बाद सुनील कुछ अरसा स्वदेश न्यूज़ में रहे। अभी चंद रोज़ पहले सुनील ने एमपी/सीजी के नए न्यूज़ चैनल एशियन न्यूज़ को बतौर एमपी एडिटर ज्वाइन किया है। ये चैनल छत्तीसगढ़ के साबिक़ जनसंपर्क एडिशनल डायरेक्टर सुभाष मिश्रा का है। इस चैनल को एमपी में जमाने का काम सुनील ने शुरु कर दिया है।



ये इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, रीवा और सागर में ब्यूरो आफिस के अलावा पूरे सूबे में स्ट्रिंगर रख रहे हैं। सीनियर जर्नलिस्ट अभय किशोर एशियन न्यूज़ के ग्रुप एडिटर हैं। फिलहाल सुनील भोपाल आफिस का स्टूडियो बनवाने में लगे हैं। यहां लाइव और ओवी वेन भी रहेगी। मालूम हो कि सुनील भारत समाचार, डीजी न्यूज़ और टाइम टुडे में भी रहे। खबरिया चैनलों के एस्टेब्लिशमेंट की भाई को लपक जानकारी है। टीमवर्क और उम्दा एडमिनिस्ट्रेशन स्किल भी इनमे भरपूर है। आउटपुट, इनपुट, असाइनमेंट, एमसीआर, पीसीआर के गणित को ये बखूबी समझते हैं। चैनल पे कोई खबर कितनी जल्दी ब्रेक की जा सकती है और खबर के उम्दा कंटेंट के लिए भी ये जाने जाते हैं। इत्ते कम अरसे में सुनील की सियासी और नोकरशाही में अच्छी मार पकड़ है। ये बताते हैं कि कुछ थोड़ी सी एम्बिशन, गट्स, अख़लाक़ और सब्जेक्ट की गहरी जानकारी के दम पे आप बहुत कुछ पा सकते हैं। सुनील बताते है कि छत्तीसगढ़ के सभी केबल एमएसओ और टाटा स्काई के 1176 चेनल पे एशियन न्यूज़ देखा जा रहा है। बहुत जल्दी भोपाल ऑफिस शुरु हो जाएगा। नए काम और नए चैनल के लिए मुबारकबाद भाई

Share:

भोपाल से सिंगरौली तक बनेगा नया Express-way

Thu Feb 16 , 2023
रीवा में हवाई पट्टी का हवाई अड्डे में होगा उन्नयन, सीएम और सिंधिया ने किया शिलान्यास औद्योगिक कॉरिडोर भी होगा विकसित रीवा/भोपाल। मध्यप्रदेश में नए एक्सप्रेस-वे के निर्माण की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। रीवा में एयरपोर्ट के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल से सिंगरौली तक नया एक्सप्रेस-वे बनाएंगे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved