img-fluid

बोर्डर 2 में दिखेंगे सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी, बनेंगे BSF अधिकारी

October 04, 2024

मुंबई। अभिनेता सुनील शेट्टी (Sunil Shetty) के बेटे अहान शेट्टी (Ahan Shetty) अपने पिता की 1997 में आई मशहूर और कामयाब फिल्म बोर्डर के सीक्वेल बोर्डर-2 में नजर आएंगे. सुनील शेट्टी ने बोर्डर में बीएसएफ के ऑफिस भैरों सिंह का किरदार अदा किया था जो आज भी फिल्म को देखने वाले दर्शकों के मन में अपनी छाप छोड़ जाता है.बोर्डर प्रख्यात निर्देशक जेपी दत्ता (J P Dutta) ने बनाई थी जो भारत और पाकिस्तान की लड़ाई पर आधारित थी. बोर्डर का सीक्वेल निर्देशक अनुराग सिंह (Anurag Singh) बना रहे हैं. बोर्डर 2 में सनी देओल और वरुण धवन के अलावा दिलजीत दोसांझ दिखेंगे. सनी देओल ने बोर्डर में मेजर कुलदीप सिंह चांदपुरी की भूमिका निभाई थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Deol (@iamsunnydeol)


सनी देओल ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर बोर्डर 2 में अहान शेट्टी को कास्ट किए जाने की घोषणा की और लिखा – “वेलकम फौजी अहान शेट्टी टू द बटालियन ऑफ बोर्डर2. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि अहान फिल्म में किस भूमिका में दिखेंगे. मगर ऐसी चर्चा है कि अहान बोर्डर 2 में सुनील शेट्टी के बेटे की भूमिका निभाएंगे.”



बोर्डर की शूटिंग के समय मां के पेट में थे अहान शेट्टी
अहान शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक भावुक संदेश में लिखा,”जीवन भी कितना अजीब है- बोर्डर के साथ मेरा सफर 29 साल पहले शुरू हुआ था जब मैं अपनी मां के पेट में था और तब वो डैड के सेट पर गई थीं. मैं ओ पी दत्ता की मशहूर कहानियां सुनते हुए, और जेपी अंकल का हाथ पकड़ कर और निधि दत्ता के पास बैठ कर बड़ा हुआ. मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो पल कैसे सिनेमा और भारतीय सेना के प्रति मेरे प्यार में बदल जाएगा.”

Share:

महाराष्ट्र : एमवीए में शामिल होना चाहती है ओवैसी की पार्टी AIMIM, कांग्रेस-NCP चुप तो उद्धव गुट ने ठुकराया प्रस्ताव

Fri Oct 4 , 2024
मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) विधानसभा चुनाव (assembly elections) की तारीखों के ऐलान से पहले ही राजनीतिक दल इलेक्शन की तैयारी में जुटे हैं। महायुति (Grand Alliance) और महाविकास अघाड़ी (Mahavikas Aghadi) दोनों ही गठबंधन सहयोगी दलों के साथ बैठकर सीट बंटवारे पर चर्चा कर रहे हैं। इस बीच चर्चा है कि असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved