मुंबई। कॉमेडियन सुनील पाल (Sunil Pal) के फैंस तब परेशान हो गए थे जब उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर बताया कि उनके पति मिसिंग हैं और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज की। वहीं सुनील ने फिर खुद बताया था कि वह किडनैप (Sunil pal kidnap) हो गए थे। सुनील ने अब बताया कि वह अब तक इस ट्रॉमा से परेशान हैं। सुनील (Sunil Pal) का कहना है कि वह अंजान नंबर्स की कॉल पिक करने से डरते हैं और अब वह टैक्सी से ज्यादा रिक्शा में ट्रैवल करना पसंद करते हैं। उन्होंने कहा कि 22 घंटे जो वह किडनैपर्स के साथ रहे वह उनके लिए नरक जैसे थे। सुनील को लगता है कि जैसे अब भी किडनैपर्स उन पर नजर रखते हैं।
बड़ा रैकेट है करता है सेलेब्स को टारगेट
सुनील ने आगे बताया कि पुलिस काफी सपोर्टिव थी। उन्होंने कहा था कि मेरठ के किसी भी पुलिस स्टेशन में शिकायत कर दो। लेकिन मैंने पहले मुंबई आने का फैसला किया। मैं पहले झिझक रहा था शिकायत करने के लिए लेकिन फिर मेरे परिवार ने मुझे सपोर्ट किया। मैं यूपी पुलिस और योगी सरकार को शुक्रिया कहूंगा जिन्होंने केस को सॉल्व किया। सुनील ने बताया कि वो एक बड़ा रैकेट है जो मुंबई के सेलेब्स पर निशाना साधता है, पहले टोकन मनी ऑफर करता है और फिर किडनैप करता है। उन लोगों ने 3-4 सेलेब्स को टारगेट किया और उसके बाद भी 4 थे उनके लिस्ट में।
सुनील ने कहा, ‘उन लोगों ने मुझे कहा कि उन्हें सुपारी मिली है मुझे मारने की और धमकी दी कि वो मुझे बंदूक, चाकू और जहर देकर मार देंगे। सोचिए मुझे हरिद्वार बुलाया था शो के लिए और इसके बाद मेरी लाइफ नरक बना दी 22 घंटे के लिए। कोई कमजोर दिल वाले आदमी को तो हार्ट अटैक आ जाता।’
सुनील ने बताया कि कैसे वह उन लोगों के चंगुल से निकले। उन्होंने कहा, ‘मैंने अपनी वाइफ को नहीं कॉल किया, लेकिन दोस्तों से पैसे इकट्ठे किए। पहले तो किडनैपर्स ने 10 लाख मांगे, लेकिन फिर 8 लाख लेकर छोड़ दिया।’
सच बोलना करियर पर पड़ा भारी
सुनील ने बताया कि कैसे उनका ब्लंट बिहेवियर और सच्चाई से बोलना उनके करियर पर भारी पड़ गया। सुनील ने कहा, ‘मैं ब्लंट नहीं हूं, मैं बस सच बोलता हूं, लेकिन इसका भुगतान मुझे काम ना मिलने से मिल रहा है। लेकिन किसी को तो सच बोलना होगा। इससे मेरे काम पर तो असर पड़ता ही है। मेरी लास्ट फिल्म कॉफी विद अलोन जो नवंबर में रिलीज हुई थी, उसे सिनेमा से कोई सपोर्ट नहीं मिला।’
सुनील ने कपिल शर्मा शो के ओटीटी में शिफ्ट होने पर कहा, ‘मुझे चिंता थी जब शो ओटीटी में शिफ्ट हुआ क्योंकि वहां सेंसरशिप नहीं होता है, लेकिन कपिल शर्मा परफेक्ट हैं जो वह करते हैं और उन्हें किसी की सलाह की जरूरत नहीं है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved