मुंबई. कॉमेडियन सुनील पाल (Comedian Sunil Pal) आए दिन अपने विवादित बयानों को लेकर खबरों में बने रहते हैं. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. इस बार उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) और अमेजन प्राइम (Amazon Prime) की वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) पर निशाना साधा है. इसके अलावा उन्होंने ‘मिर्जापुर’ की भी आलोचना की.
सुनील पाल (Comedian Sunil Pal) ने कहा, “जो कुछ हुआ, होना ही था, और वह जरूरी था. मैं ऐसा इसलिए कहता हूं क्योंकि बड़े लोग चाहे वेब सीरीज हो या अन्य जगह सेंसरशिप न होने का फायदा उठा रहे हैं. इन दिनों जो वेब सीरीज बन रही है, वह घर पर सबके साथ बैठकर नहीं देखा जा सकता है.” इतना ही नहीं, उन्होंने मनोज बाजपेयी को गिरा हुआ बता दिया.
रिपोर्ट की माने तो हाल ही में सुनील पाल (Sunil Pal) से राज कुंद्रा (Raj Kundra) के पोर्नोग्राफिक केस और पोर्न कंटेंट्स पर राय पूछी गई, जिसमें उन्होंने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सेंसरशिप न होने का कई लोग फायदा उठा रहे हैं और ऐसी सीरीज बना रहे हैं जो आप परिवार के साथ नहीं देख सकते. सुनील ने कहा, “मैं खास कर कुछ लोगों नाम लेना चाहूंगा, मैं बहुत नफरत करता हूं इन तीन- चार लोगों से, जैसे मनोज बाजपेयी.”
उन्होंने आगे कहा, “मनोज बाजपेयी कितने भी बड़े अभिनेता हों, मैंने उनसे अधिक ‘बदतमीज’ और ‘गिरा हुआ इंसान’ कभी नहीं देखा. देश ने आपको पद्म श्री से नवाजा. आप फैमिली ऑडियंस के लिए क्या कर रहे हैं? आप एक वेब सीरीज बनाते हैं जहां पत्नी का किसी दूसरे पुरुष से अफेयर चल रहा हो और आपका कहीं और अफेयर है, नाबालिग बेटी अपने बॉयफ्रेंड की बात कर रही है और छोटा बेटा अपने से बड़े उम्र का व्यवहार करता है. क्या यह परिवार जैसा दिखता है.”
‘द फैमिली मैन’ (The Family Man) और मनोज बाजपेयी पर बयान देने के बाद उन्होंने अली फजल, पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी स्टारर मिर्जापुर की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, “शो मिर्जापुर कुछ बीमार लोगों द्वारा बनाया गया है. मैं उनसे बहुत नफरत करता हूं. यह सब बैन होना चाहिए क्योंकि यह भी पोर्न है. पोर्न, केवल जो हम देखते हैं वो नहीं है बल्कि विचारों की अश्लीलता भी पोर्न है.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved