नई दिल्ली । कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders)के ऑलराउंडर सुनील नरेन (All-rounder Sunil Narine)ने इंडियन प्रीमियर लीग(Indian Premier League) यानी आईपीएल में एक इतिहास रच(create history) दिया है। वे आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। सुनील नरेन ने ये उपलब्धि मंगलवार 15 अप्रैल को हासिल की। उन्होंने केकेआर के लिए पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट निकाले। इसी के साथ उन्होंने उमेश यादव का रिकॉर्ड धराशायी कर दिया।
दरअसल, सुनील नरेन अब आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक 36 विकेट निकाल लिए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय पेसर उमेश यादव के नाम दर्ज था। उमेश यादव ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ 35 विकेट निकाले थे। हालांकि, सुनील नरेन ने 35 का आंकड़ा पार कर दिया और उमेश यादव पीछे छूट गए हैं।
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ड्वेन ब्रावो हैं, जिन्होंने 33 विकेट मुंबई इंडियंस के खिलाफ निकाले हैं। इतने ही विकेट मोहित शर्मा ने भी मुंबई इंडियंस के खिला चटकाए हैं। युजवेंद्र चहल लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं, जिन्होंने 32 विकेट पंजाब किंग्स के खिलाफ चटकाए हैं। युजवेंद्र चहल तो आने वाले समय में 32 विकेट से आगे नहीं बढ़ेंगे, क्योंकि वे अब पंजाब किंग्स के लिए ही खेल रहे हैं। वहीं, 32 विकेट भुवनेश्वर कुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ चटकाए हैं।
आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट
36 विकेट – सुनील नरेन बनाम पंजाब किंग्स
35 विकेट – उमेश यादव बनाम पंजाब किंग्स
33 विकेट – ड्वेन ब्रावो बनाम मुंबई इंडियंस
33 विकेट – मोहित शर्मा बनाम मुंबई इंडियंस
32 विकेट – युजवेंद्र चहल बनाम पंजाब किंग्स
32 विकेट – भुवनेश्वर कुमार बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved