तरौबा। कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) के छठे मैच में सुनील नरेन के ऑलराउंड प्रदर्शन की बदौलत ट्रिनबागो नाइटराइडर्स ने जमैका तालावाह्ज को 7 विकेट से हरा दिया। सुनील ने पहले 1 विकेट लिया और उसके बाद बल्ले से धमाल मचाते हुए 53 रन बनाये।
त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में लीग के छठे मैच में जमैका ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 135 रन बनाये। जमैका की तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने 42 गेंदों में 5 चौके व 4 छक्के की मदद से 58 रन बनाए। वहीं, आंद्रे रसेल ने 26 गेंदों में तीन चौके की मदद से 25 रन बनाये।
ट्रिनबागो नाइटराइडर्स की तरफ से अली खान और जायडन सील्स ने दो-दो विकेट लिए। सुनील नरेन, फवाद अहमद और ड्वेन ब्रावो को एक-एक विकेट मिला।
136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 11 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। नाईट राइडर्स की तरफ से सुनील ने 38 गेंदों में 7 चौके और दो छक्के की मदद से 53 रन बनाये। सुनील के अलावा कॉलिन मुनरो ने नाबाद 49 रन बनाये।
जमैका की तरफ से फिडेल एडवर्ड्स, मुजीब उर रहमान और संदीप लामिछाने को एक-एक विकेट मिला। सुनील नरेन को उनके शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। नरेन ने सीपीएल के अमेजन वॉरियर्स के खिलाफ उद्घाटन मैच में भी अर्धशतक (50) जमाया था और दो विकेट निकाले थे। वह लगातार दूसरी बार ‘मैन ऑफ द’ मैच रहे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved