नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मदन लाल ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) की टीम को सुझाव देते हुए कहा कि सुनील नारायण की जगह टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक खुद पारी की शुरूआत करें।
एक खेल चैनल से बातचीत में 1983 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य मदन लाल ने कहा कि सुनील नारायण पारी की शुरूआत में उस तरह बल्लेबाजी नहीं कर पा रहें हैं,जैसा की उनसे उम्मीद की जाती है। इसीलिए उनकी जगह दिनेश कार्तिक को केकेआर के लिए पारी की शुरूआत करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, “सुनील अब बड़े शॉट्स नहीं लगा पा रहे हैं। केकेआर टीम के लिए ज्यादा अच्छा यही होगा कि दिनेश कार्तिक खुद उनकी जगह पारी की शुरूआत करें। अगर वो ऐसा करेंगें तो उन्हें मुश्किलें नहीं आएंगी।”
मदन लाल के मुताबिक शीर्ष क्रम में शुभमन गिल के साथ एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज होने से केकेआर को अच्छी शुरुआत मिलेगी और वो जल्द अपना विकेट नहीं गवाएंगे।
उन्होंने कहा ” मैं सुनील से पारी की शुरूआत नहीं करवाउंगा, बल्कि एक स्पेशलिस्ट बल्लेबाज को भेजुंगा। क्योंकि अगर शुभमन गिल के साथ कोई स्पेशलिस्ट बल्लेबाज रहेगा तो फिर केकेआर की टीम पहले 6 ओवरों में 50-60 रन बना देगी। दिनेश कार्तिक को पारी की शुरूआत करनी चाहिए या फिर वो इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल के बाद बैटिंग करने आएं। अगर वो मोर्गन और रसेल से पहले बैटिंग के लिए आते हैं तो मिडिल ऑर्डर में उनकी टीम को नुकसान हो सकता है।”
बता दें कि सुनील नारायण का इस सीजन बैटिंग में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है। वो गेंदों को हिट करने की कोशिश करते हैं लेकिन गेंद उनके बल्ले पर आ नहीं रही है। 3 मैचों में अभी तक वो 24 रन ही बना पाए हैं। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved