• img-fluid

    सुनील जाखड़ का कांग्रेस से ‘ब्रेकअप’, जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी में हुए शामिल

  • May 19, 2022

    नई दिल्ली। पंजाब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुनील जाखड़ (Punjab Congress Senior leader Sunil Jakhar) बीजेपी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) समेत कई सीनियर नेताओं की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुए। इसके साथ ही  जाखड़ परिवार का कांग्रेस से 50 सालों का रिश्ता टूट गया है। उनके पिता बलराम जाखड़ भी कांग्रेस के नेता थे और केंद्रीय मंत्री भी रहे थे। हालांकि उनके भतीजे संदीप जाखड़ फिलहाल कांग्रेस में ही हैं, जो अबोहर से विधायक भी हैं। सुनील जाखड़ के बीजेपी में जाने के बाद उनके सियासी भविष्य को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। सुनील जाखड़ ने कांग्रेस के चिंतन शिविर के पहले ही दिन भावुक बयान जारी करते हुए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था।

    बाबर से जुड़ी कहानी सुना दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

    जाखड़ ने कहा था कि पंजाब कांग्रेस का बुरा हाल दिल्ली में बैठे उन लोगों ने किया है, जिन्हें पंजाब, पंजाबीयत और सिखी का कुछ भी पता नहीं है। आखिर मैं उन पिछलग्गुओं को किस भाषा में समझाऊं, जो दिल्ली में बैठे हैं। सुनील जाखड़ ने हाईकमान पर तंज कसते हुए कहा था कि आपने मेरा दिल भी तोड़ा तो सलीके से न तोड़ा, बेवफाई के भी कुछ अदब होते हैं। यही नहीं इस दौरान उन्होंने मुगल शासक बाबर का जिक्र करते हुए कहा था, ‘बाबर ने जब पहली बार हाथी देखे तो उस पर बैठ गया और पूछा कि इसकी लगाम कहां है। उससे कहा गया कि इसकी लगाम किसी और के हाथ में होती है। इस पर उसने कहा कि ऐसे जानवर की सवारी क्या करना, जिसकी लगाम ही अपने पास न हो।’


    बीजेपी में जाने से भड़की कांग्रेस

    इस बीच पंजाब कांग्रेस के नेता बरिंदर ढिल्लों ने सुनील जाखड़ पर हमला बोलते हुए उन्हें अवसरवादी ही बता दिया। उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ अपने उसूल और आत्मसम्मान और चरित्र की बात करते रहे हैं। अब वह भाजपा में शामिल हुए हैं तो क्या उनका सम्मान लौट आएगा। सुनील जाखड़ कभी कोई जननेता नहीं थे, लेकिन पार्टी ने उन्हें पद दिया और नाम दिया। लेकिन आज जब पार्टी का वक्त सही नहीं चल रहा है तो आप साथ छोड़कर चले गए। पंजाब यूथ कांग्रेस के नेता केवल सिंह ढिल्लो ने कहा कि हम तो पहली पीढ़ी के ही नेता हैं। लेकिन क्या सुनील जाखड़ इतने कमजोर हैं कि 6 महीने दिक्कत हुई तो आप 50 साल का रिश्ता तोड़ कर चले गए। भाजपा से 50 साल तक जो लड़ाई गई, क्या अब वह खत्म हो गई है।

    Share:

    तालिबान की भारत से अपील, दूतावास के कांसुलर सेक्शन को शुरू करे दिल्ली

    Thu May 19 , 2022
    नई दिल्ली। अफगानिस्तान तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल कहार बल्खी ने कहा है कि तालिबान के पास भारत के साथ खुले संचार चैनल हैं। विऑन की एक रिपोर्ट बताती है कि बल्खी ने कहा है कि भारत काबुल में अंतरराष्ट्रीय प्रथाओं के मुताबिक कम से कम दूतावास के कांसुलर सेक्शन को खोल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved