• img-fluid

    सुनील जाखड़ ने छोड़ी पार्टी, हरीश रावत ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर कहा, ‘थैक्यू सुनील’

  • May 14, 2022


    नई दिल्ली । पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के वरिष्ठ नेता (Senior Leader) सुनील जाखड़ (Sunil Jakhad) ने शनिवार को छोड़ी पार्टी (Left the Party), हरीश रावत (Harish Rawat) ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर (On the Allegations against Him) कहा, ‘थैक्यू सुनील’ (Thank You Sunil) ।


    राहुल गांधी को नसीहत के बीच कांग्रेस के अन्य नेताओं पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं, उन आरोपों पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, थैंक्यू सुनील, अपने जो कुछ कहा है उसपर बस इतना ही कहूंगा कि कांग्रेस का साधरण कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़ कर जाएगा तो तकलीफ होती है।

    दरअसल सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया के माध्यम से राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि, उनको चापलूसों से सावधान रहते हुए पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने की नसीहत दी है।इसके अलावा जाखड़ ने पंजाब प्रभारी रहे हरीश रावत पर निशाना साधते हुए कहा कि, वो उत्तराखंड में कांग्रेस को डुबो कर आए थे, पंजाब में भी उन्होंने कांग्रेस को डुबो दिया है।

    उनके इस बयान के बाद हरीश रावत ने कहा कि, थैंक्यू सुनील, अपने जो कुछ कहा है उसपर बस इतना ही कहूंगा कि कांग्रेस का साधरण कार्यकर्ता भी पार्टी छोड़ कर जाएगा तो तकलीफ होती है। पार्टी ने उन्हें सीएलपी लीडर बनाया अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जब परीक्षा का समय था उस समय में छोड़कर जा रहे   हैं। कांग्रेस आलाकमान के पास उनकी जानकारी है।

    इसके अलावा उनके पार्टी छोड़ जाने पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता प्रताप सिंह बाजवा ने कहा है कि, मुझे इस बारे में जानकारी नहीं, जब मैं इस बारे में पता कर लूंगा तभी अपनी कोई राय रख सकता हूं। मुझे वक्त दें, हो सकता है सोशल मीडिया साइट पर किसी ने छेड़खानी की हो।

    Share:

    त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने अपने पद से इस्तीफा दिया

    Sat May 14 , 2022
    अगरतला । त्रिपुरा (Tripura) के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Biplab Kumar Deb) ने शनिवार को दोपहर राज्यपाल (Governor) सत्यदेव नारायण आर्य (Satyadev Narayan Arya) से मुलाकात (Met) कर मुख्यमंत्री पद से (From CM Post) अपना इस्तीफा सौंप दिया (Submitted His Resignation) । देब ने कहा, “पार्टी सबसे ऊपर है। मैंने पीएम मोदी के नेतृत्व और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved