img-fluid

Sunil Gavaskar ने बताया Virat Kohli की कप्तानी जाने का कारण, इस बयान से मचा दी सनसनी

December 16, 2021

नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाने के एक्शन पर बड़ा बयान दिया है. सुनील गावस्कर ने उस कारण के बारे में बताया है, जिसकी वजह से विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया. सुनील गावस्कर ने इसके लिए उस बयान को जिम्मेदार बताया, जब इस साल सितंबर में विराट कोहली ने कहा था कि वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे और टेस्ट-वनडे टीम की कप्तानी करना जारी रखेंगे.
गावस्कर ने बताया कोहली की कप्तानी जाने का कारण

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि वनडे की कप्तानी वापस लेने की बात विराट कोहली को लोगों के बीच में ऐलान करने से पहले ही बता दी होगी. ऐसा नहीं है कि विराट कोहली को मीडिया के जरिए ये बात पता लगी. सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन ने उन्हें पहले ही बता दिया था और ये अच्छी बात है. ऐसा नहीं है कि विराट कोहली को मीडिया से पता चला हो कि उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया गया है.’

सुनील गावस्कर ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वह बयान बदलाव का कारण बना जब विराट कोहली ने कहा था कि वह टी20 की कप्तानी छोड़ देंगे और टेस्ट-वनडे में कप्तानी करना जारी रखना चाहते हैं.’ BCCI और टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच मतभेद बुधवार को सार्वजनिक हो गया जब टेस्ट कप्तान ने बोर्ड के ‘गलत ’दावे को खारिज किया कि उन्हें टी20 टीम की कप्तानी नहीं छोड़ने के लिए मनाने की कोशिश की गई थी.


कोहली ने गांगुली के बयान को साबित किया झूठा
कोहली ने खुलासा किया कि उन्हें किसी ने भी टी20 की कप्तानी छोड़ने से नहीं रोका था. अब इसको लेकर पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने कहा है कि सौरव गांगुली से पूछा जाना चाहिए कि बयानों में यह अंतर क्यों है? कोहली ने कहा था कि टी20 कप्तानी छोड़ते समय मुझे किसी ने नहीं कहा कि कप्तानी मत छोड़ो. वहीं, गांगुली ने कहा कि कोहली से हमने रिक्वेस्ट की थी कि वह पद पर बने रहें.

गावस्कर ने गांगुली से मांगी सफाई
गावस्कर ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा, ‘मुझे लगता है कि कोहली की यह टिप्पणी वास्तव में BCCI को तस्वीर में नहीं दर्शाती है. मुझे लगता है कि गांगुली वह व्यक्ति है, जिनसे पूछा जाना चाहिए कि उनको यह धारणा कहां से मिली कि उन्होंने कोहली को ऐसा संदेश दिया है. तो बस यही बात है. हां, वह बीसीसीआई अध्यक्ष हैं और उनसे जरूर पूछा जाना चाहिए कि यह अंतर क्यों है? आप जो कहना चाहते हैं और भारतीय कप्तान ने जो कहा है, उसमें अंतर के बारे में पूछने के लिए वह शायद सबसे अच्छे व्यक्ति हैं.’

कम्यूनिकेशन साफ होना चाहिए
सुनील गावस्कर ने यह भी कहा, ‘हमेशा कम्यूनिकेशन में साफ लाइन होने से मदद मिलती है. अब जो भी हुआ है, इससे आगे कम्यूनिकेशन साफ होना चाहिए और चयन समिति के चैयरमैन को आकर खिलाड़ी को बताना चाहिए कि क्यों चयन किया गया और क्यों नहीं.’ बता दें कि विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए कहा कि टी20 टीम की कप्तानी छोड़ते हुए मुझे किसी ने नहीं रोका और न ही बात की. इससे पहले सौरव गांगुली ने कहा था कि कोहली से टी20 कप्तानी छोड़ते समय कहा गया था कि वह इसे नहीं छोड़ें, लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद चयनकर्ताओं ने सफेद गेंद क्रिकेट के लिए एक कप्तान के सिद्धांत पर चलते हुए रोहित शर्मा को कप्तान बना दिया.

Share:

स्वास्थ्य विभाग ने दी चेतावनी दूसरा डोज नहीं लगा तो पहले डोज का असर कम हो जाएगा

Thu Dec 16 , 2021
दूसरा डोज नहीं लगवाने वालो को नए वेरिएंट से ज्यादा खतरा नई दिल्ली। वैक्सीन का दूसरा डोज (second dose of vaccine) तय समय पर नहीं लगवाने वाले न सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिजन सहित दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। दूसरा डोज नहीं लगवाने के कारण वैक्सीन के पहले डोज का असर कम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved