• img-fluid

    सुनील गावस्कर ने रहाणे की कप्तानी के बारे में बोलने से किया मना

  • December 27, 2020

    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे-टेस्ट मैच के पहले दिन टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 195 रनों पर ही रोक दिया। टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट झटके। जहां एक तरफ भारतीय गेंदबाजों की तारीफ हो रही है, दूसरी तरफ कप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले दिन जिस तरह से गेंदबाजों का इस्तेमाल किया, उसके कारण उनकी भी काफी तारीफ हो रही है। कई दिग्गज क्रिकेटरों ने गेंदबाजों को मिली सफलता के पीछे रहाणे का हाथ माना।

    सुनील गावस्कर ने पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा कि वो रहाणे की कप्तानी से काफी प्रभावित हुए, लेकिन वो इसलिए उनकी तारीफ नहीं करना, जिससे उन पर यह आरोप ना लगे कि वो एक मुंबईकर का समर्थन कर रहे हैं।

    सुनील गावस्कर ने सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से कहा,”इतनी जल्दी निष्कर्ष पर नहीं पहुंचना चाहिए। अगर मैं कहूंगा कि उसकी कप्तानी शानदार है तो फिर से मुझ पर मुंबई के खिलाड़ी का समर्थन करने का आरोप लगेगा और इसी तरह की चीजें होंगी।” उन्होंने आगे कहा कि यह अभी शुरूआत है, ऐसे में वो और इंतजार करना चाहेंगे। गावस्कर ने आगे कहा,”इसलिये मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता क्योंकि अभी तो यह शुरूआत ही है।”

    सुनील गावस्कर ने आगे कहा कि रहाणे जिस तरह से फील्डर लगाते हैं, उसके कारण उन्हें परिणाम मिलते हैं। उन्होंने कहा,”मैंने जो देखा कि उन्होंने पिछले 2 टेस्ट में और वनडे मैच में जिस तरह से कप्तानी की थी, उनमें अच्छी समझ है कि क्षेत्ररक्षकों को कहां रखा जाना चाहिए। लेकिन यह कहने के साथ ही, बॉलरों का फील्डिंग के हिसाब से बॉलिंग करना भी अहम है। अगर गेंदबाज क्षेत्ररक्षण के हिसाब से गेंदबाजी करते हैं जैसा कि आज हुआ तो कप्तान बहुत अच्छा लगता है।”

    Share:

    मप्र में कोरोना के 1006 नये मामले, 09 लोगों की मौत

    Sun Dec 27 , 2020
    भोपाल। मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1006 नये मामले सामने आए हैं जबकि 09 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख 37 हजार 406 और मृतकों की संख्या 3545 हो गई है।  स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार देर शाम जारी कोरोना से संबंधित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved