img-fluid

मुंबई इंडियंस के इस खिलाड़ी की सुनील गावस्‍कर ने की तारीफ, कही ये बात…

May 17, 2022

नई दिल्ली। मुंबई इंडियंस की टीम मंगलवार (17 मई) को सनराइजर्स हैदराबाद(Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेलेगी। यह मैच रोहित शर्मा और टीम प्रबंधन के लिए नए खिलाड़ियों को आजमाने का एक और मौका होगा। पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है। शुरुआती नौ मैचों में हार के बाद टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है। इस निराशाजनक दौर में टीम के लिए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा (Batsman Tilak Verma) ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने 12 मैचों में 368 रन बनाए हैं। इस दौरान 40.89 उनका औसत और 132.85 स्ट्राइक रेट रहा है। तिलक के बल्ले से दो अर्धशतक निकले हैं।

भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तिलक की तारीफ की है। गावस्कर दबाव में तिलक की बल्लेबाजी को देखकर फैन बन गए हैं। चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ बाएं हाथ के बल्लेबाज ने मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाए थे। उन्होंने 32 गेंद पर नाबाद 34 रन बनाकर मुंबई को जीत दिलाई थी। तिलक की इस पारी से गावस्कर काफी प्रभावित हुए।



गावस्कर ने कहा, “तिलक तकनीकी रूप से सही हैं। वो गेंद की लाइन के ठीक पीछे जाते हैं। वो सीधे बल्ले से खेलते हैं और फ्रंट फुट पर बचाव करने के दौरान पैड उनके बल्ले के करीब होता है। इसलिए उसके सभी बेसिक्स सही हैं। मुझे उम्मीद है कि वह आगे बढ़ेगा। रोहित शर्मा ने ठीक ही कहा कि वह भारत के लिए एक ऑल-फॉर्मेट खिलाड़ी हो सकते हैं। इसलिए अब यह उन पर निर्भर करता है कि वह थोड़ा अतिरिक्त काम करें और अपनी फिटनेस को आगे बढ़ाएं। जहां तक तकनीक का सवाल है तो थोड़ा सख्त हो जाएं और रोहित को सही साबित करें।”

तिलक वर्मा घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद की ओर से खेलते हैं। नीलामी में उनके लिए कई टीमों ने बोली लगाई। तिलक का बेस प्राइस 20 लाख रुपये था। सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे पहले उनके लिए बोली लगाई थी। राजस्थान ने सनराइजर्स को टक्कर दी। हैदराबाद ने 50 लाख की बोली लगाने के बाद खुद को अलग कर लिया। वहीं, राजस्थान ने 55 लाख तक बोली लगाई। दोनों के हटने के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस में मुकाबला हुआ। चेन्नई ने 1.60 करोड़ तक की बोली लगाने के बाद खुद को अलग किया। मुंबई ने 1.70 करोड़ में उन्हें खरीद लिया।

Share:

'शिवलिंग के चारों तरफ से मलबा हटे और मस्जिद का बंद दरवाजा खुले', हिंदू पक्ष की मांग

Tue May 17 , 2022
वाराणसी: वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे पूरा हो गया, लेकिन अभी रिपोर्ट का इंतजार है. रिपोर्ट आने से पहले हिंदू पक्ष ने मस्जिद के बाकी हिस्सों के सर्वे की मांग कर दी है. मंगलवार को याचिका दायर करते हुए कथित शिवलिंग के चारों ओर की दीवार को हटाने और पूरब दीवार को खोलने की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved