img-fluid

सुनील गावस्कर ने किया खुले तौर पर पृथ्वी शॉ का समर्थन, बोले- आपको फिटनेस के लिए…

October 29, 2024

नई दिल्‍ली । टीम इंडिया (Team India)के पूर्व महान क्रिकेटर (Former great cricketer)और मौजूदा क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर (Cricket expert Sunil Gavaskar)ने खुले तौर पर पृथ्वी शॉ का समर्थन(Support for Prithvi Shaw) किया है। मुंबई की टीम से रणजी ट्रॉफी के एक मैच के लिए पृथ्वी शॉ को इसलिए ड्रॉप किया गया है कि उनकी फिटनेस ठीक नहीं है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि उनका बॉडी फैट 35 प्रतिशत ज्यादा है, लेकिन गावस्कर ने कहा है कि खिलाड़ियों की फिटनेस का मापदंड ये होना चाहिए कि वह क्या दिनभर बल्लेबाजी कर सकता या फिर गेंदबाजी कर सकता है या नहीं।


पूर्व महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने एक अखबार को लिखे अपने कॉलम में कहा, “अगर आप 150 रन बना रहे हो और पूरे दिन बल्लेबाजी कर रहे हो या फिर दिन में 20 ओवर फेंक रहे हो तो आप फिट हो। यह एक खिलाड़ी की फिटनेस का एकमात्र मापदंड होना चाहिए। मुझे ये बताइए कि ऐसा कौन सा खिलाड़ी है, जिसका बॉडी फैट जीरो पर्सेंट है या मिनिमल है और जिसने 379 रनों का स्कोर पृथ्वी शॉ की तरह बनाया हो? मैं अपने फिटनेस के केस को यहीं खत्म कर देता हूं।”

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ को लेकर कोई आधिकारिक बयान तो मुंबई क्रिकेट संघ की ओर से नहीं दिया गया, लेकिन रिपोर्ट्स में यही बात सामने आई थी कि पृथ्वी शॉ को इसलिए टीम से एक रणजी मैच के लिए ड्रॉप किया गया है, क्योंकि उनकी फिटनेस ठीक नहीं है और वे प्रैक्टिस सेशन्स में भी नियमित नहीं हैं। पृथ्वी शॉ की फॉर्म भी इस समय सवालों के घेरे में है। मुंबई की टीम ने हाल ही में ईरानी कप जीता था, लेकिन रणजी ट्रॉफी के पहले कुछ मैच टीम के लिए उतने अच्छे नहीं रहे, जिसकी उम्मीद टीम से की जाती है, क्योंकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारत के लिए खेल चुके हैं।

Share:

गैरी कर्स्टन के इस फैसले से नाराज केविन पीटरसन, बोले- ऐसा करना बंद करो पाकिस्तान...

Tue Oct 29 , 2024
इस्‍लामाबाद । पाकिस्तान (Pakistan)की वनडे और टी20 टीम के हेड कोच(Head coach of T20 team) गैरी कर्स्टन (gary kirsten)ने अपने पद से इस्तीफा (Resignation from office)दे दिया है। 56 वर्षीय कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ मतभेद के कारण यह फैसला लिया। उन्हें इस साल अप्रैल में कोच नियुक्त किया गया था। उनका […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved