मुंबई। आईपीएल (IPL) में 1 मई को लखनऊ सुपर जायन्ट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Lucknow Super Giants and Royal Challengers Bangalore) के बीच हुए मैच जरूरत से ज्यादा चर्चा में बना हुआ है। एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर और आरसीबी के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली के बीच मैच के बाद जमकर बहसबाजी हुई। मैदान पर लड़ाई की शुरुआत विराट कोहली और एलएसजी के युवा क्रिकेटर नवीन उल हक के बीच हुई थी। मैच खत्म होने के बाद फिर विराट और गंभीर में लड़ाई हो गई। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Former Team India cricketer Sunil Gavaskar) इसको लेकर आगबबूला हो गए। गावस्कर ने इशारे में कहा कि बीसीसीआई को इन दोनों को और कड़ी सजा देनी चाहिए थी।
गावस्कर ने कहा, ‘मैंने इस लड़ाई के वीडियो देखे। मैंने इस मैच को लाइव नहीं देखा था। इस तरह की चीजें कभी अच्छी नहीं लगती हैं। 100 फीसदी मैच फीस का जुर्माना क्या होता है? 100 फीसदी मैच फीस होती कितनी है? अगर विराट को 17 करोड़ रुपये मिलते हैं और वह 16 मैच खेलते हैं, सेमीफाइनल और फाइनल मिलाकर, तो इसका मतलब करीब 1 करोड़ रुपये की बात है। यह बहुत कम है।’ गावस्कर ने आगे कहा, ‘मुझे नहीं पता कि गंभीर की क्या स्थिति है, इन दोनों को यह तय करना चाहिए कि इस तरह की चीज आगे नहीं होगी। दोनों पर काफी कम जु्र्माना लगा है। मेरे हिसाब से सजा ऐसी होनी चाहिए कि आगे से ऐसा कुछ नहीं होगा। ।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved