img-fluid

अपने करियर का समापन बेंगलुरू एफसी की तरफ से ही करेंगे सुनील छेत्री

February 27, 2021

वास्को। बेंगलुरू एफसी ने भले ही इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीज़न का समापन हार के साथ किया हो, लेकिन अंतरिम मुख्य कोच नौशाद मूसा को लगता है कि स्टार खिलाड़ी और भारतीय कप्तान सुनील छेत्री क्लब के साथ ही अपने करियर का समापन करेंगे।

जमशेदपुर एफसी ने वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में बेंगलुरु एफसी पर 3-2 की जीत के साथ अपने सीज़न का समापन किया। इस जीत के साथ ही जमशेदपुर ने छठें और बेंगलुरु ने सातवें स्थान के साथ लीग में अपना अभियान समाप्त किया। मैच के बाद आयोजित पत्रकार वार्ता में मूसा ने कहा, “जहां तक ​​सुनील (छेत्री) का सवाल है, मुझे लगता है कि वह बेंगलुरु एफसी नहीं छोड़ना चाहते हैं। वह बेंगलुरु एफसी में ही अपना करियर खत्म करेंगे। सात साल से क्लब के लिए उनकी जो भावना है, मुझे यकीन है कि वह क्लब से जुड़ी होगी।”


जमशेदपुर के खिलाफ मैच में बेंगलुरु ने युवा खिलाड़ियों को मैदान में उतारा, लेकिन अनुभवहीन रक्षापंक्ति पूरी तरह से असफल रही और टीम को पहले ही हाफ में तीन गोल खाने पड़े।

मूसा ने कहा, “युवाओं को मौका दिया गया था,लेकिन जैसा सोचा था, चीजें वैसी नहीं हुईं और पहले ही हाफ में तीन गोल खाने पड़े और फिर यहां से वापसी करना मुश्किल हो गया।”

सीजन समाप्त होने के साथ, अंतरिम मुख्य कोच ने कहा कि उन्होंने कोच के रूप में दबाव को संभालने का तरीका सीखा जो भविष्य में उनकी मदद करेगा। उन्होंने कहा,”कोच के रूप में यह खिलाड़ियों और विरोधियों के बारे में एक सीखने का क्षण रहा है। मैंने परिस्थितियों को संभालना सीखा है। आने वाले वर्षों में, यह मेरी मदद करेगा।” (एजेंसी, हि.स.)

Share:

निगेटिव से पॉज़ीटिव में आई देश की अर्थव्यवस्था, 0.4 फीसदी पर पहुंची जीडीपी

Sat Feb 27 , 2021
पूरे साल में आठ प्रतिशत तक की गिरावट का अनुमान, अप्रैल-जून तिमाही में जीडीपी में 23.9% दर्ज हुई थी गिरावट नई दिल्ली। कोरोना काल के दौरान प्रभावित हुई देश की अर्थव्यवस्था को लेकर अब अच्छी खबरें मिलने लगी हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक अक्‍टूबर-दिसंबर की तिमाही में भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था की वृद्धि दर 0.4 प्रतिशत रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved