नई दिल्ली। भारतीय फुटबॉल टीम (Insian Football Team) के कप्तान सुनील छेत्री (Captan Sunil Chhetri) कोरोना वायरस (Corona virus) से संक्रमित हो गए हैं। हालांकि वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और स्वस्थ हो रहे हैं। सुनील ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने ट्वीट किया,”अच्छी खबर नहीं है। मैं कोरोना की जांच में पॉजिटिव पाया गया हूं। बेहतर समाचार ये है कि मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और रिकवरी कर रहा हूं। मैं जल्द ही फुटबॉल पिच पर वापसी करूंगा। आप सभी को हमेशा सुरक्षा संबंधी सावधानियां बरतनी चाहिए।”
बता दें कि भारतीय फुटबॉल टीम को इसी महीने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और ओमान के साथ अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेलना हैं। ये मुकाबले दुबई में खेले जाएंगे।
भारत ने पिछला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नवंबर 2019 में अफगानिस्तान के खिलाफ ताजिकिस्तान और ओमान के खिलाफ मस्कट में 2022 फीफा विश्व कप क्वालीफायर के रूप में खेला था। विश्व कप क्वालीफायर के दूसरे दौर में जगह बनाने की दौड़ से बाहर हो चुका भारत एशियाई चैंपियन कतर और अफगानिस्तान के खिलाफ दो घरेलू मैच खेलने के अलावा बांग्लादेश से उसकी सरजमीं पर भिड़ेगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved