नई दिल्ली। देश में चल रहे किसान आंदोलन में जहां नेता कूंद पड़े हैं । (Farmers Protest) अब एक नया मोड़ ले चुका है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अब इस मामले में कूद चुके हैं. विदेशी हस्तियों के ट्वीट के बाद केंद्र सरकार ने एक नई मुहिम शुरू की, जिसेक समर्थन में बॉलीवुड सेलेब्स ट्वीट कर रहे हैं।
इन हस्तियों की लिस्ट में अजय देवगन (Ajay Devgn), अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी सहित कई स्टार्स ने ट्वीट किए. अब इन स्टार्स को ट्विटर पर ट्रोल किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि सोशल मीडिया पर Shame On Bollywood और Antinational Bollywood ट्रेंड करने लगा है।
उन्होंने ट्वीट में कहा था कि हमें हमेशा चीजों के प्रति व्यापक दृष्टिकोण रखना चाहिए, क्योंकि आधे सच से ज्यादा खतरनाक कुछ भी नहीं है। ट्वीट पर नेगेटिव कमेंट के बारे में बताते हुए 59 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘मेरे खिलाफ किसान विरोधी होने का नैरेटिव बनाया जा रहा है, जोकि बकवास है. इससे मुझे दुख हुआ, जब उन्होंने कहा कि मैं किसानों के खिलाफ हूं। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हम अपने देश, घर, अपने परिवारों के बारे में बात कर रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved