नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) इस वीकेंड रियलिटी टीवी शो डांस दीवाने सीजन 3 (Dance Deewane 3) में नजर आएंगे. दोनों इस शो में स्पेशल गेस्ट के तौर पर शामिल होंगे और इस खास एपिसोड का प्रोमो वीडियो भी मेकर्स ने जारी कर दिया है. शो में जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) कुछ ऐसा करते नजर आएंगे जिसे देखकर शो की जज माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी इंप्रेस हो जाएंगी.
झांझरिया पर जैकी-सुनील का डांस
प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) मंच पर आकर साल 1996 में रिलीज हुई फिल्म कृष्णा के गाने झांझरिया पर डांस करेंगे. दोनों को साथ में इस तरह डांस करते देखकर माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) भी खुद को ब्लश करने से नहीं रोक पाती हैं. माधुरी के ब्लश करने का कारण ये भी था कि दोनों ने इस गाने को माधुरी को डेडिकेट किया था.
View this post on Instagram
सब पर छाया जैकी-सुनील का अंदाज
मेकर्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कलर्स के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा- देख कर जैकी और सुनील का स्टाइल कोई भी शरमा जाए. देखना मत भूलना डांस दीवाने सीजन 3. इस उम्र में भी सुनील और जैकी का एनर्जी लेवल देखकर शो के जज तुषार कालिया, धर्मेश और होस्ट राघव भी तालियां बजाने से खुद को नहीं रोक पाए.
View this post on Instagram
जैकी और माधुरी आएंगे साथ
इतना ही नहीं इस वीकेंड में दर्शकों को एक और सरप्राइज इस शो से मिलने जा रहा है. दरअसल जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) मिलकर साल 1965 में रिलीज हुई फिल्म गाइड का एक सीन रीक्रिएट करेंगे. इसका प्रोमो वीडियो भी मेकर्स ने रिलीज कर दिया है जिसमें जैकी और माधुरी हाथों में हाथ लिए फिल्म के इस क्लासिक सीन को रीक्रिएट कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved