मुंबई। अपनी सुरीली आवाज से खुशी, गम, आनन्द और मदहोश कर देनेवाली खूबसूरत सिंगर सुनिधि चौहान आज 34 साल की हो गई हैं। जीवन के अनेक उताव-चढ़ावों के बीच उन्होंने जिस तरह से जिन्दगी को देखा और अपने जीवन को सहजता के साथ जिया है, वह काबिले गौर है। गायिका सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) का नाम उन चुनिंदा फीमेल सिंगर्स में शुमार है, जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सुनिधि चौहान ने अपने सुपरहिट सॉन्ग्स और बेहतरीन गायिकी से दर्शकों का दिल जीता है। सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ था।
दरअसल, 13 साल की उम्र में सुनिधि ने प्रोफेशनल सिंगिंग करना शुरू कर दिया था। सुनिधि ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सभी का दिल जीता है। सुनिधि ने 1996 में दूरदर्शन के सिंगिंग शो ‘मेरी आवाज सुनो’ को जीता था और उसके बाद कभी पूछे मुड़कर नहीं देखा। इसी साल1996 की फिल्म शास्त्र से सुनिधि ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। 1999 में फिल्म ‘मस्त’ के लिए उन्होंने गाना ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ गाया जोकि उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। सुनिधि कल्याणजी और आनंदजी के लिटिल वंडर्स ट्रूप की लीड सिंगर भी रह चुकी हैं। उदित नारायण के बेटे आदित्य भी इसका हिस्सा रहे थे।
वहीं, 2000 के दशक में, बॉलीवुड के म्यूजिक में बड़ा बदलाव देखा गया, जहां म्यूजिक में डांस नंबर की संख्या बढ़ने लगी। यह बदलाव सुनिधि के लिए वास्तव में अनेक अवसर लेकर आया था, क्योंकि वुमन सिंगर में सुनिधि चौहान ही वह महिला सिंगर थीं जो इस तरह के गानों को शान से परफॉर्म कर सकने में दक्ष थीं। रोमांटिक ट्रैक से लेकर चार्टबस्टर्स तक, सुनिधि ने अपने करियर में कई भाषाओं में लगभग 3000 से ज्यादा गाने गाए हैं।
सुनिधि ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, उड़िया, तमिल और तेलुगू भाषा में भी गानें गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनिधि पहली ऐसी इंडियन फीमेल सिंगर हैं, जिन्होंने पॉपुलर इंटरनेशनल आर्टिस्ट Enrique के साथ गाना गाया है। देश और विदेशों में उनके शोज हाउसफुल होते हैं।
सुनिधि के गानों का फैन्स इंतजार करते हैं। पार्टी से लेकर रोमांस और पॉप से लेकर सैड सॉन्ग्स तक, सुनिधि ने हर तरह के गानें गाए हैं। सुनिधि की हिट लिस्ट में ऐ वतन, महबूब मेरे, मुझसे शादी करोगी, जीने के हैं चार दिन, क्रेजी किया रे, रुकी रुकी, डांस पे चांस, कमली, शीला की जवानी, इश्क सूफियाना, बीड़ी जलाइ ले, देसी गर्ल, भागे रे मन जैसे गानें शुमार हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved