img-fluid

सुनिधि चौहान आज 34 साल की हुईं, रात से ही शुभकामनाएं देने का चल रहा सिलसिला

August 14, 2022

मुंबई। अपनी सुरीली आवाज से खुशी, गम, आनन्‍द और मदहोश कर देनेवाली खूबसूरत सिंगर सुनिधि चौहान आज 34 साल की हो गई हैं। जीवन के अनेक उताव-चढ़ावों के बीच उन्‍होंने जिस तरह से जिन्‍दगी को देखा और अपने जीवन को सहजता के साथ जिया है, वह काबिले गौर है। गायिका सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) का नाम उन चुनिंदा फीमेल सिंगर्स में शुमार है, जिनकी फैन फॉलोइंग सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है। सुनिधि चौहान ने अपने सुपरहिट सॉन्ग्स और बेहतरीन गायिकी से दर्शकों का दिल जीता है। सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 को दिल्ली में हुआ था।

दरअसल, 13 साल की उम्र में सुनिधि ने प्रोफेशनल सिंगिंग करना शुरू कर दिया था। सुनिधि ने अपनी बेहतरीन गायिकी से सभी का दिल जीता है। सुनिधि ने 1996 में दूरदर्शन के सिंगिंग शो ‘मेरी आवाज सुनो’ को जीता था और उसके बाद कभी पूछे मुड़कर नहीं देखा। इसी साल1996 की फिल्म शास्त्र से सुनिधि ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की। 1999 में फिल्म ‘मस्त’ के लिए उन्होंने गाना ‘रुकी रुकी सी जिंदगी’ गाया जोकि उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। सुनिधि कल्याणजी और आनंदजी के लिटिल वंडर्स ट्रूप की लीड सिंगर भी रह चुकी हैं। उदित नारायण के बेटे आदित्य भी इसका हिस्सा रहे थे।



बता दें कि सुनिधि ने 1996 में फिल्म शस्त्र से सिंगिंग डेब्यू किया था। फिल्म के लिए सुनिधि ने उदित और आदित्य नारायण के साथ ‘लड़की दीवानी लड़का दीवाना’ गाना गाया था। सुनिधि शुरू से ही एक गायिका बनने का सपना देखती थीं और इस सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने अपनी स्कूलिंग पर भी पूरा ध्यान नहीं दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शुरुआती वक्त में सुनिधि ने जगरातों में भी गाया है। जानकारी के मुताबिक सुनिधि 10वीं पास हैं। हालांकि इस बात में कोई शक नहीं है कि सुनिधि की सुरीली आवाज के आज देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी हैं और उन्होंने अपना सपना पूरा किया है।

वहीं, 2000 के दशक में, बॉलीवुड के म्यूजिक में बड़ा बदलाव देखा गया, जहां म्यूजिक में डांस नंबर की संख्या बढ़ने लगी। यह बदलाव सुनिधि के लिए वास्‍तव में अनेक अवसर लेकर आया था, क्योंकि वुमन सिंगर में सुनिधि चौहान ही वह महिला सिंगर थीं जो इस तरह के गानों को शान से परफॉर्म कर सकने में दक्ष थीं। रोमांटिक ट्रैक से लेकर चार्टबस्टर्स तक, सुनिधि ने अपने करियर में कई भाषाओं में लगभग 3000 से ज्यादा गाने गाए हैं।

सुनिधि ने सिर्फ हिंदी ही नहीं बल्कि बंगाली, भोजपुरी, कन्नड़, मलयालम, पंजाबी, उड़िया, तमिल और तेलुगू भाषा में भी गानें गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनिधि पहली ऐसी इंडियन फीमेल सिंगर हैं, जिन्होंने पॉपुलर इंटरनेशनल आर्टिस्ट Enrique के साथ गाना गाया है। देश और विदेशों में उनके शोज हाउसफुल होते हैं।

सुनिधि के गानों का फैन्स इंतजार करते हैं। पार्टी से लेकर रोमांस और पॉप से लेकर सैड सॉन्ग्स तक, सुनिधि ने हर तरह के गानें गाए हैं। सुनिधि की हिट लिस्ट में ऐ वतन, महबूब मेरे, मुझसे शादी करोगी, जीने के हैं चार दिन, क्रेजी किया रे, रुकी रुकी, डांस पे चांस, कमली, शीला की जवानी, इश्क सूफियाना, बीड़ी जलाइ ले, देसी गर्ल, भागे रे मन जैसे गानें शुमार हैं।

Share:

बुझो तो जाने — आज की पहेली

Sun Aug 14 , 2022
14 अगस्त 2022 1. ऐसी कौन सी ड्रेस है, जिसे हम कभी पहन नहीं सकते हैं? उत्तर……एड्रेस 2. ऐसा क्या है, जिसके हाथ-पैर नहीं हैं, लेकिन उसके बावजूद वो चढ़ती और उतरती है ? उत्तर…….शराब 3. वह क्या चीज है, जिसके पास सर और पूंछ है पर शरीर नहीं है? उत्तर………सिक्का
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved