img-fluid

सुनिधि चौहान ने बताई इंडियन ऑयडल शो छोडऩे की वजह, किया चौंकाने वाला खुलासा

May 31, 2021

 

नई दिल्ली। सिंगिंग रिएलिटी शो ‘इंडियन आइडल'(Singing reality show ‘Indian Idol’) किसी ना किसी वजह से आए दिन सुर्खियों में बना रहता है। इस शो से कई चौंकाने वाले विवाद भी जुड़ते रहे हैं। वहीं हाल ही में जानी-मानी सिंगर सुनिधी चौहान (Singer Sunidhi Chauhan) ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। सुनिधी एक वक्त पर इस शो की जज थीं लेकिन बाद में उन्होंने ये सिंगिंग रिएलिटी शो (Singing reality show) छोड़ दिया। शो से जुड़े विवादों पर बात करते हुए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में सुनिधी (Sunidhi Chauhan) ने बताया है कि उन्होंने ‘इंडियन आइडल’ क्यों छोड़ दिया है?

तारीफें करने के लिए कहा जाता है

बीते दिनों आरजे और सिंगर अमित कुमार (Amit Kumar) ने दावा किया था कि चाहे किसी की कोई भी राय हो शो के प्रोड्यूसर्स ने उन्हें कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा था। अमित कुमार शो पर बतौर गेस्ट पहुंचे थे, जिस एपिसोज में किशोर कुमार को श्रद्धांजलि दी गई थी। वहीं अब सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने एक बात करते हुए बताया है कि उनसे मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स की तारीफें करने के लिए कहा था। वो ये सब नहीं कर पा रही थीं। सुनिधी पांचवे और छठवें सीजन के लिए शो की जज रही थीं।

बताया ऐसा क्यों करते हैं मेकर्स?

सुनिधि चौहान (Sunidhi Chauhan) ने बताया है कि ‘ऐसा जरूरी नहीं है कि ये सबको करना है लेकिन हां हमें ऐसा करने के लिए कहा जाता था। ये एक बेसिक चीज होती है और इसलिए मैं आगे नहीं जा पाई। मैं वो सब नहीं कर सकती थी। जो वो लोग चाहते थे इसलिए मुझे अपना रास्ता अलग करना पड़ा। इसलिए आज मैं ये रिएलिटी शो जज नहीं कर रही हूं’। उनका कहना है कि मेकर्स ऐसा दर्शकों की अटेंशन लेने के लिए करते हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वो ऐसा सोचती हैं कि शायद ऐसा करना उनके लिए काम भी आता है।
 

Share:

Shanaya Kapoor के इस बोल्‍ड लूक ने बना दिया सबको दीवाना

Mon May 31 , 2021
मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) की भतीजी और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) की बेटी शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) अपने ग्लैमरस लुक(Glamorous look) से लोगों को खूब दीवानी बनाती हैं. शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हैं और साथ ही पॉपुलर भी. इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाती हैं. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved