img-fluid

Sunday: आज बना है अनुराधा नक्षत्र का शुभ योग, इन उपायों को करने से खुशहाल होगा जीवन

February 04, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। प्रत्येक दिन (Every day) किसी न किसी भगवान को समर्पित (dedicated some God) है। इसी क्रम में रविवार (sunday) का दिन सूर्य देव की पूजा (Worship of Sun God) के लिए सबसे अच्छा दिन माना जाता है। ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में सूर्य देव (Sun God) को ग्रहों का अधिपति (Lord of the planets.) कहा जाता है। कुंडली में सूर्य मजबूत स्थिति में होने पर व्यक्ति के जीवन में सुख, धन और यश की प्राप्ति होती है। इसके अलावा रविवार को अनुराधा नक्षत्र (Anuradha Nakshatra) भी रहेगा। ऐसा में इस रविवार को इन विशेष उपायों को करने से जीवन की अलग-अलग समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। रविवार के दिन कुछ खास उपाय करने से ये सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में।


ज्योतिष उपाय
अगर आप अपनी तरक्की चाहते हैं तो रविवार के दिन किसी मंदिर के आंगन या बगीचे में कोई फूल वाला पौधा लगाएं और उसकी देखभाल करें।

आपके परिवार में कलह रहती है या वैवाहिक जीवन में कोई न कोई परेशानी बनी रहती है तो अनुराधा नक्षत्र में एक खाली बोतल लें और उस बोतल में थोड़ा सा सरसों का तेल, आठ साबूत उड़द के दाने और एक लोहे की कील डाल दें। ढक्कन से बंद करें। अब उस बोतल को अपने ऊपर से सात बार उतारकर जमीन में दबा दें।

यदि आपको आर्थिक परेशानी है तो अनुराधा नक्षत्र में अपने हाथ की लंबाई के बराबर एक काला धागा और एक छोटा कोयला लें। अब उस कोयले को काले धागे में बांधकर, कपड़े में लपेटकर अपने धन रखने के स्थान पर रखें या अनुराधा नक्षत्र के दौरान पूरे दिन उस कोयले को अपनी जेब में रखें। कोयले को जेब में रखने से पहले कपड़े में लपेटना न भूलें।

यदि आपके व्यवसाय में समस्याएं आ रही हैं तो रविवार को अनुराधा नक्षत्र में पूरे दिन काले चने पानी में भिगोकर रखें। अब उस भीगे हुए काले चने के साथ कुछ साबुत काली उड़द, काली हल्दी और थोड़ी सी सरसों लें और उन्हें एक साथ एक काले कपड़े में बांध लें। अब उस पोटली को किसी नदी या तालाब में फेंक दें।

अगर आप अपने जीवन में हर तरह की कृपा पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको रविवार के दिन मौलश्री वृक्ष की पूजा करनी चाहिए। साथ ही उसे हाथ जोड़कर प्रणाम करना चाहिए। अगर आपको आसपास कहीं मौलश्री का पेड़ न मिले तो उसकी तस्वीर निकालें।

अगर पिता से रिश्तों में मनमुटाव चल रहा है तो रविवार के दिन आपको सूर्यदेव के इस मंत्र का 51 बार जाप करना चाहिए। मंत्र इस प्रकार है- ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः।

अगर आपके वैवाहिक जीवन में तनाव है तो अपने जीवन में वापस लाने के लिए रविवार की रात को दो कपूर की टिकिया और थोड़ी सी रोली लेकर अपने सिरहाने रख लें। अगले दिन सुबह उठकर घर के बाहर कपूर की टिकिया जला दें और रोली को लोटे या लोटे में जल भरकर डाल दें और सूर्य देव को अर्पित करें।

यदि आपके रिश्ते अपनी बहन या मौसी से ठीक नहीं चल रहे हैं तो रविवार के दिन अपने भोजन में से एक रोटी निकालकर अलग रख लें और उसके तीन हिस्से कर लें। अब उन तीन हिस्सों में से एक हिस्सा गाय को खिला दें, एक हिस्सा कौवे के लिए रख दें और एक हिस्सा कुत्ते को खाने के लिए दे दें।

यदि आपको लगता है कि आपके करीबी लोग आपको व्यापार में नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं तो रविवार के दिन एक कटोरी में साबुत मूंग लें और उसे पूरे दिन नमक वाले पानी में भिगो दें और अगले दिन भीगे हुए मूंग को नमक वाले पानी से निकाल लें। इसे पानी से धोकर किसी जानवर को खिला दें।

Share:

Astrology: गृहों के सेनापति मंगल कल करेंगे शनिदेव की राशि में प्रवेश

Sun Feb 4 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। फरवरी माह (february month) में बुध के राशि परिवर्तन (Mercury’s zodiac change) के बाद अब 5 फरवरी को ग्रहों के सेनापति (PlanetsCommander) मंगल अपनी राशि (Mars changes its zodiac sign) बदलने वाले हैं। 05 फरवरी 2024, सोमवार को मंगल धनु राशि की अपनी यात्रा को विराम देते हुए मकर राशि में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved