उज्जैन। कल वीकेंड के पहले दिन शनिवार को महाकाल में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी थी और शाम तक यही स्थिति रही। आज भी छुट्टी का दिन रविवार होने के कारण महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँच रहे हैं। मौजूदा भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन साल के अंतिम सप्ताह में उमडऩे वाली भीड़ को कंट्रोल करने की रणनीति पर विचार कर रहे हैं। महाकालेश्वर मंदिर में आम दिनों की अपेक्षा सप्ताह के आखिरी दो दिन शनिवार-रविवार तथा नए सप्ताह के पहले दिन सोमवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है। जब से महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश शुरु हुआ है। तब से यह भीड़ और बढ़ रही है। कल सुबह श्रद्धालुओं की कतार हरसिद्धि चौराहा से आगे बढ़कर चारधाम मंदिर तक पहुँच गई थी। वीकेंड की भीड़ को देखते हुए कुछ समय बाद ही मंदिर प्रशासन को श्रद्धालुओं का गर्भगृह में प्रवेश रोकना पड़ा था और पूरे दिन कई बार ऐसी नौबत आई थी। आज भी कल की तरह दर्शनार्थियों की अच्छी खासी भीड़ महाकाल मंदिर क्षेत्र में नजर आ रही है। इधर मंदिर प्रशासन से जुड़े सूत्रों का कहना है कि वीकेंड की भीड़ ने महाकाल मंदिर समिति के पदाधिकारियों की चिंता साल के अंतिम सप्ताह को लेकर बढ़ा दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved