इन्दौर (Indore)। कल रविवार को सडक़ हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। दो हादसे तो खंडवा रोड पर हुए, जिसमें 3 युवकों की जान चली गई। एक की ट्रेन एक्सीडेंट तो एक की पिगडंबर चौराहे के पास हुए हादसे में मौत हुई है। खंडवा रोड पर हुए दो हादसों में तो एक बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत हो गई। इसी रूट पर हुए दूसरे हादसे में एक बाइक सवार की जान गई, जबकि उसका साथी घायल हुआ है।
दतोदा गांव का रहने वाला 26 वर्षीय शाहरुख पिता असलम गांव के ही रहने वाले आरिफ पिता मुकीम के साथ इंदौर से काम खत्म कर रात 12 बजे दतोदा के लिए बाइक से निकला। उमरीखेड़ा के पास दोनों को अज्ञात वाहन ने चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि शाहरुख की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि आरिफ की इलाज के दौरान मौत हुई है। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शाहरुख शादीशुदा था। डेढ़ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी, जबकि आरिफ की अभी शादी होना बाकी थी।
शनि मंदिर से लौट रहे थे बाइक सवार युवक हादसे में एक की मौत
24 साल का शुभम उर्फ बम पिता पवन निवासी बड़ी ग्वालटोली तीन अन्य दोस्तों के साथ खंडवा रोड बाईग्राम स्थित शनि मंदिर दर्शन करने के लिए गया था। शाम को लौटते समय शुभम और उसका दोस्त सोनू एक बाइक पर सवार होकर आ रहे थे। दोनों को सामने से आ रहे कार वाले ने टक्कर मार दी। शुभम की घटना में मौत हो गई, जबकि सोनू घायल हुआ है।
तमिलनाडु के युवक की मौत
तमिलनाडु के युवक की हादसे में मौत हो गई। किशनगंज पुलिस ने बताया कि 50 वर्षीय रामास्वामी पिता कुमार निवासी अविनाशी रोड तमिलनाडु के शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल पहुुंचाया गया है। वह पिगडंबर के पास सडक़ हादसे का शिकार हुआ था।
अधेड़ की संदेहास्पद मौत
एक शख्स की संदेहास्पद मौत हो गई। देवनगर के रहने वाले 45 साल के परवेश की संदेहास्पद मौत होने के चलते उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है। वह बोरिगं मशीन का काम करता था। परिजन का कहना है कि उसे अटैक आया है।
बच्ची की जलने से मौत
एक बच्ची को जलने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गई। 3 साल की नविष्का पिता रवि निवासी गोविंद कॉलोनी बाणगंगा घर में दूध से जल गई थी। यह घटना एक हफ्ते पहले की बताई जा रही है, तभी से उसका अस्पताल में इलाज जारी था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved