• img-fluid

    आज किंग चार्ल्स से मुलाकात के बाद सुनक संभालेंगे पदभार, ट्रस करेंगी अंतिम कैबिनेट बैठक

  • October 25, 2022

    लंदन। ब्रिटेन के नवनिर्वाचित पीएम ऋषि सुनक मंगलवार को किंग चार्ल्स III से मुलाकात के बाद पदभार ग्रहण करेंगे। सुनक को सोमवार को ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया है। वे ब्रिटेन के पीएम बनने वाले पहले भारतवंशी हैं। निवर्तमान पीएम लिज ट्रस आज सुबह 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपनी कैबिनेट की अंतिम बैठक करेंगी। इसके बाद वे बकिंघम पैलेस जाकर किंग चार्ल्स तृतीय को अपना इस्तीफा सौंप देंगी। इसके बाद ऋषि सुनक किंग से मुलाकात करेंगे, जो उन्हें औपचारिक रूप से ब्रिटेन का नया प्रधानमंत्री नियुक्त करेंगे।

    सुनक का पीएम के तौर पर पहला संबोधन आज
    ब्रिटेन के पूर्व वित्त मंत्री सुनक पीएम का पदभार ग्रहण करने के बाद लंदन स्थित पीएम आवास सह कार्यालय 10 डाउनिंग स्ट्रीट की सीढ़ियों से अपना पहला संबोधन देंगे। इस मौके पर उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति और बेटियां- कृष्णा और अनुष्का के मौजूद रहने की उम्मीद है।

    ब्रिटिश लोगों के लिए दिन-रात काम करूंगा : सुनक
    इससे पहले सोमवार को पीएम चुने जाने पर सुनक ने कहा था- “ब्रिटेन एक महान देश है, लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम एक गंभीर आर्थिक चुनौती का सामना कर रहे हैं। हमें अब स्थिरता और एकता की आवश्यकता है और मैं अपनी पार्टी और अपने देश को एक साथ लाना अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता बनाऊंगा, क्योंकि यही एकमात्र तरीका है जिससे हम अपने सामने आने वाली चुनौतियों से पार पा सकेंगे और अपने बच्चों और अपने बच्चों के लिए बेहतर, ज्यादा समृद्ध भविष्य का निर्माण कर सकेंगे। मैं प्रतिज्ञा करता हूं कि मैं ईमानदारी और विनम्रता के साथ आपकी सेवा करूंगा और ब्रिटिश लोगों के लिए काम करने के लिए दिन-रात काम करूंगा।”


    सुनक को हिंदू होने का गर्व, 200 साल में सबसे कम उम्र के पीएम
    ऋषि सुनक को हिंदू होने का गर्व है। वे खुद को एक गौरवशाली हिंदू बताते हैं। दक्षिण एशियाई मूल के वे पहले ब्रिटिश पीएम होंगे। 42 वर्षीय सुनक ब्रिटेन में बीते 200 वर्षों में सबसे कम उम्र के हैं। दिवाली के दिन उनका पीएम पद के लिए चयन ब्रिटेन व भारत में दोहरी खुशी का अवसर लेकर आया।

    ब्रिटेन का ऐतिहासिक क्षण
    ऋषि सुनक का पहला ब्रिटिश भारतीय पीएम बनना एक ऐतिहासिक क्षण है। ब्रिटिश फ्यूचर थिंक टैंक के निदेशक सुंदर कटवाला ने कहा, ‘यह एक या दो दशक पहले भी संभव नहीं था, लेकिन हमें इस महत्वपूर्ण सामाजिक परिवर्तन को कम करके नहीं आंकना चाहिए।’

    ट्रस के इस्तीफे के बाद सुनक का रास्ता साफ हुआ
    ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था बदहाली से जूझ रही है। गत गुरुवार को निवर्तमान पीएम ट्रस ने कर-कटौती के लिए मिनी-बजट और कई नीतिगत यू-टर्न लिए थे। इसके बाद बवाल मचने पर उन्होंने इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने पीएम पद की दौड़ में शामिल नहीं होने का एलान कर सुनक की राह आसान कर दी थी। इसके बाद सोमवार को कॉमन्स के नेता पेनी मोर्डंट ने सोमवार को शॉर्टलिस्टिंग की समय सीमा से कुछ ही क्षण पहले हार मान ली थी। सुनक करीब दो माह पहले लिज ट्रस से पीएम पद की रेस में हार गए थे, लेकिन यह पद मानो उनका इंतजार कर रहा था, इसलिए ट्रस को 45 दिन में ही इसे छोड़ना पड़ा।

    Share:

    वैशाली की चार दिन बाद होने वाली थी शादी, लेकिन कर लिया सुसाइड, जानिए वजह

    Tue Oct 25 , 2022
    टीवी (TV) पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक ‘ससुराल सिमर का’, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (ye rishta kya kahalaata hai) में अहम किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (Vaishali Thakkar) ने 16 अक्टूबर को अपने इंदौर स्थित घर में पंखे से फांसी लगाकर खुदखुशी (suicide) कर ली। पुलिस को उनके घर से आठ पेज का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved