लंदन। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने ब्रिटिश अखबार संडे टाइम्स को दिए साक्षात्कार में कहा कि वह बहुत व्यवस्थित तरीके से रहते हैं, जबकि पत्नी अक्षता मूर्ति अस्तव्यस्त रहती हैं। इस दौरान वह प्यार और परिवार के बारे में खुलकर बोले। उन्होंने बताया कि वे अक्षता से अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए के दौरान जब पहली बार मिले तभी यकीन हो गया था कि अक्षता से उनका खास रिश्ता है।
अक्षता के साथ बैठने के लिए उन्होंने क्लास तक बदल ली थी। आखिर में 2006 में बंगलूरू में दोनों की शादी हुई। अब दो बेटियों कृष्णा (11) व अनुष्का (9) हैं। सुनक ने कहा कि दोनों बेटियों के पैदा होने के वक्त पत्नी के साथ थे। उनके तीन-तीन साल की होने तक वे पर्याप्त समय दे पाए। तीन वर्ष तक बच्चों के साथ समय बिताने को सुनक बेहद जरूरी मानते हैं। वह कहते हैं जब बच्चे दुनिया को समझ रहे होते हैं, तो माता-पिता की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। लोग आपको चरित्र, इरादों और कामकाज के नजरिये से देखते हैं, बैंक खातों में पड़ी रकम के आधार पर नहीं।
बेटी की वजह से छोड़ा था सरकारी आवास
सुनक ने बताया कि वित्त मंत्री के तौर पर मिला डाउनिंग स्ट्रीट का सरकारी आवास छोड़ने के पीछे असल वजह उनकी बेटी थी, जो प्राइमरी स्कूल के आखिरी दौर में थी और उसे रोज घर से पैदल चलकर स्कूल जाना पड़ता था। उस समय अक्षता के ब्रिटेन में टैक्स मुद्दे पर विवाद चल रहा था।
जीत का जताया यकीन…
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved