img-fluid

मीन राशि में इस दिन गोचर होंगे सूर्य, इन राशियों को मिलेगा तगड़ा लाभ, जानें अपना हाल

April 08, 2023

नई दिल्ली (New Delhi)। सूर्य देव 14 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि (Aries) में प्रवेश करने जा रहे हैं, इसी को मेष संक्रांति कहा गया है. सूर्य हमारे प्रत्यक्ष देव हैं. ग्रहों में इनको राजा कहा जाता है. इसलिए इनका राशि परिवर्तन बहुत ही महत्वपूर्ण (Important) माना जाता है. इस वक्त मेष राशि में पहले से ही राहु मौजूद है. इसलिए 14 अप्रैल को मेष राशि में राहु और सूर्य (Rahu and Surya) की युति का निर्माण होगा. सूर्य को सत्ता, पिता का कारग्रह माना गया है. वहीं, राहु जिस भी ग्रह के साथ युति करते हैं, उसके प्रभावों को बढ़ा देते हैं. मेष राशि में सूर्य और राहु की युति से बनने जा रहा है ग्रहण योग. आइए जानते हैं कि सूर्य और राहु की युति से बनने जा रहे ग्रहण योग का सभी राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.

1. मेष
मेष राशि में ये ग्रहण योग लग्न में बनने जा रहा है. इस युति के कारण आपका अहंकार आत्मविश्वास (Self-confidence) में बदल सकता है. सरकारी और राजनीतिक लोगों से फायदा मिल सकता है. लेकिन, आपको पार्टनरशिप में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है.

2. वृष
वृषभ राशि (Taurus) में ये ग्रहण योग बारहवें भाव में बनने जा रहा है. इस समय आपको मानसिक तनाव रह सकता है. सेहत का खास ख्याल रखें. अनियंत्रित खर्चों पर नियंत्रण रखें.


3. मिथुन
मिथुन राशि में ये ग्रहण योग एकादश भाव में यानी इच्छापूर्ति के भाव में बनने जा रहा है. इस समय में आपको हर तरह से लाभ होगा. सरकारी कामों में भी आपको लाभ मिलने की संभावना बन रही है.

4. कर्क
कर्क राशि में ये ग्रहण योग दशम भाव में यानी कर्म भाव में बनने जा रहा है. इस समय नौकरी के कारण यात्रा के योग बन रहे हैं. लेकिन, यात्रा के समय सेहत का ख्याल रखना होगा. अपने सभी प्रोजेक्ट को समय से पूरा करना है. सभी कामों पर अच्छे से ध्यान दें.

5. सिंह
सिंह राशि में ये ग्रहण योग नवम भाव में बनने जा रहा है. धार्मिक यात्रा के योग बन रहे हैं. लेकिन पिता के साथ अनबन भी हो सकती है. घर के बड़ों को सम्मान दें. और सबका आशीर्वाद जरूर लें.

6. कन्या
कन्या राशि के लिए ये गोचर अष्टम भाव में होने जा रहा है. इस समय ससुराल पक्ष से मनमुटाव भी हो सकता है. सेहत का ख्याल रखना होगा. पैसे के लेनदेन से भी बचना है. किसी भी तरह के शारीरिक कष्ट को नजरअंदाज नहीं करना है.

7. तुला
तुला राशि के लिए ये गोचर सप्तम भाव में होने जा रहा है. इस समय पारिवारिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. इस समय सभी फैसले सोच समझकर लें. अपने पार्टनर के साथ व्यवहार अच्छा रखें. ये समय आपके के लिए कष्टकारी हो सकता है. इसके साथ ही 22 अप्रैल को ग्रहण योग के साथ चांडाल योग का निर्माण भी होगा. इसलिए अगले 1 महीने तक सावधान रहना होगा. नई पार्टनरशिप से सावधान रहना होगा.

8. वृश्चिक
वृश्चिक राशि के लिए ये गोचर छठें भाव में होने जा रहा है. इस समय आप अपने शत्रुओं पर हावी रहेंगे. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. बड़ों का आशीर्वाद लें. सेहत का खास ख्याल रखें.

9. धनु
धनु राशि का ये गोचर पंचम भाव में होने जा रहा है. इस समय आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है. इस समय पढ़ाई में समस्या आ सकती है. प्रेम भाव में समस्या आ सकती है. धोखे का सामना भी करना पड़ सकता है. कोई भी फैसला सोच समझकर लें. किसी पर भी आंख बंद करके भरोसा न करें.

10. मकर
मकर राशि के लिए ये गोचर उनके चतुर्थ भाव में होने जा रहा है. परिवार में अनबन का सामना करना पड़ सकता है. माता की सेहत का ख्याल रखना होगा. इसके साथ ही बिजनेस में तनाव का सामना करना पड़ सकता है. आपको कुछ लोग नुकसान भी पहुंचा सकते हैं. लेनदेन से सावधान रहना होगा.

11. कुंभ
कुंभ राशि में ये गोचर तीसरे यानी पराक्रम भाव में होने जा रहा है. इस समय साहस में वृद्धि होगी. धार्मिक यात्रा की संभावना बन रही है. अपने काम से मतलब रखें.

12. मीन
मीन राशि के लिए ये गोचर द्वितीय भाव में होने जा रहा है. इस समय अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना होगा. अपने व्यवहार अच्छा रखें. इस समय धन की हानि भी हो सकती है. नए लेनदेन से सावधान रहना होगा.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचना के आधार पर पेश की गई है, हम इन पर किसी भी प्रकार का दावा नहीं करते हैं.

Share:

एंटोनी ही नहीं और भी कई हस्तियों के बेटे-बेटियों ने माता-पिता की पार्टी को नकारा, चुनी अलग राजनीतिक पार्टियां 

Sat Apr 8 , 2023
नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री एके एंटनी (Veteran Congress leader and former Union Minister AK Antony) के बेटे ने आखिरकार बीजेपी का दामन थाम लिया है। बीजेपी में उनका जाना जनवरी में ही तय हो गया था जब उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। हालांकि एके एंटनी ने अपने बेटे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved