img-fluid

UP से बिहार तक आग उगल रहा सूरज, 9 राज्यों में लू का अलर्ट, अभी ही पारा 40 पार

April 18, 2023

नई दिल्ली: देश में फिलहाल मौसम (Weather Update) खतरनाक रूप से करवट ले रहा है. कई राज्यों में गर्मी ने लोगों का हाल बुरा कर रखा है. फिलहाल इस गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं. मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के नए अलर्ट से लोग और परेशान होने वाले हैं. IMD ने कम से कम नौ राज्यों में लू (Heat Wave Alert) की चेतावनी दी है. वहीं इन राज्यों के कई शहरों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच चुका है.

IMD ने बिहार, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही IMD ने कहा है कि चार अन्य राज्यों- सिक्किम, झारखंड, ओडिशा और उत्तर प्रदेश में हीट वेव की स्थिति होने की आशंका है. जो आने वाले समय में लोगों के लिए कठिनाई पैदा कर सकती है. गौरतलब है कि देश भर में सामान्य से अधिक गर्मी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है.

मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा है कि भारत के कुछ हिस्सों को मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में एक पश्चिमी विक्षोभ के आने से कुछ राहत मिलेगी. पंजाब और हरियाणा में सोमवार को लू जैसा तापमान रहा, मंगलवार को भी ऐसे ही हालात रहने की उम्मीद है. हीट वेव के लिए एक ऑरेंज अलर्ट का तात्पर्य उन लोगों में गर्मी की बीमारियों की बढ़ती आशंका के साथ उच्च तापमान से है, जो या तो लंबे समय तक धूप में रहते हैं या भारी काम करते हैं.


अलर्ट महाराष्ट्र सरकार के एक कार्यक्रम में कई घंटे खुले में बैठने के दौरान 13 लोगों की मौत के एक दिन बाद आया है. IMD के महानिदेशक डॉ. मृत्युंजय महापात्र ने कहा, ‘जब हवाएं पूर्वी दिशा से या बंगाल की खाड़ी की दिशा से चलती हैं तो कई बार बादल छा जाते हैं जो पूर्वी राज्यों में तापमान को कम कर देते हैं. लेकिन उत्तर-पश्चिम से गर्म, शुष्क हवाएं पूर्वी भारत में चल रही हैं. इसलिए, पूर्वी राज्यों के लोगों को पर्याप्त रूप से गर्मी से बचाव के उपाय करने की आवश्यकता है.’

डॉ. महापात्र ने कहा कि लू की गंभीर स्थितियां केवल तापमान के चलते नहीं, बल्कि आर्द्रता की वजह से भी बनती हैं. उन्‍होंने कहा, ‘तटीय राज्यों में आर्द्रता उत्तरी राज्यों की तुलना में ज्‍यादा है.’ डॉ. महापात्र के अनुसार पूर्वी राज्यों में तापमान काफी ज्यादा है लेकिन जून और जुलाई के मुकाबले आर्द्रता कम है क्‍योंकि उत्‍तर पश्चिमी हवा चल रही हैं. अगर पूर्व से हवा चली और इतना ही तापमान रहा तो घातक साबित हो सकता है.

Share:

मौत से पहले अतीक ने क्या लिखा? अब खुलेगा राज, बंद लिफाफे में SC भेजा जा रहा सीक्रेट खत

Tue Apr 18 , 2023
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) की चिट्ठी बंद लिफाफे में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के चीफ जस्टिस और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पास भेजी जा रही है. अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा ने इस बात की पुष्टि की है. मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ‘अतीक अहमद ने कहा था कि अगर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved