• img-fluid

    सन फार्मा की अमेरिकी इकाई टारों फार्मा ने न्याय विभाग के साथ अपने सभी मामलों का निपटान किया

  • July 24, 2020

    नई दिल्ली । घरेलू फार्मा बहुराष्ट्रीय कंपनी, सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री लिमिटेड की अमेरिकी इकाई टारो फार्मा ने अमेरिका के न्याय विभाग के साथ अपने सभी मामलों का निपटान कर लिया है।

    सनफार्मा ने भारतीय शेयर बाजार को शुक्रवार को दी सूचना में बताया कि टारो फार्मास्युटिकल्स यूएसए ने कंपनी से संबंधित सभी मामलों का निपटान कर लिया है। न्याय विभाग सहित कुछ और विभागों ने अमेरिका के जेनेरिक दवा उद्योग से संबंधित इन मामलों की कई साल तक जांच की थी।

    टारो फार्मास्युटिकल्स ने कहा कि यदि कंपनी 20.57 करोड़ डॉलर (लगभग 1,542 करोड़ रुपये) के भुगतान सहित करार की अन्य शर्तों को पूरा करती है, तो न्याय विभाग तीन साल की अवधि के बाद सूचना रिपोर्ट को रद्द कर देगा।

    उल्लेखनीय है कि टारो फार्मास्युटिकल्स की अमेरिका के जेनेरिक फार्मा उद्योग से संबंधित मामलों में अमेरिका के न्याय विभाग ने कई साल तक जांच की है। सन फार्मास्युटिकल्स इंडस्ट्री लिमिटेड एक बहुराष्ट्रीय औषधि निर्माता देसी कंपनी है । इसका मुख्यालय मुंबई में है इसके संस्थापक दिलीप शांघवी हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    बहिष्कार के बीच शाओमी की सेल, अमेजन पर आज रखी रेडमी नोट 9 की पहली सेल

    Fri Jul 24 , 2020
    नई दिल्ली. एक तरफ जहां चीनी कंपनियों का बहिष्कार हो रहा है। वहीं दूसरी तरफ चीनी कंपनियां नए-नए स्मार्टफोन लेकर आ रही है.इतनी ही नहीं कंपनियां एक के बाद एक अपने स्मार्टफोन की ब्रिक्री बढ़ाने के लिए सेल भी रख रही हैं। रेडमी का नया स्मार्टफोन रेडमी नोट 9 आज पहली बार सेल में बिकने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved