नई दिल्ली. सन फार्मा ने पहली तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। वित्त वर्ष 2021 की पहली तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ है। कंपनी को तिमाही में 1,655.6 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है। जबकि कंपनी को इस तिमाही में मुनाफा होने का अनुमान था। कंपनी को 919 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान था।
पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 1,387 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। सन फार्मा ने अपनी बीएसई फाइलिंग में जानकारी देते हुए कहा है कि Q1FY21 के लिए कंपनी का राजस्व 7,585.25 करोड़ रहा, जो कि पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 8,374.4 करोड़ रुपये रहा था। यानी की कंपनी को पिछले साल की तुलना में 9.4 प्रतिशत तक का घाटा हुआ है।
सालाना आधार पर पहली तिमाही में कंपनी की अन्य आय 213 करोड़ रुपये से घटकर 153.8 करोड़ रुपये रही है। वही, एडजस्टेड मुनाफा 1,449.4 करोड़ रुपये रहा है। पहली तिमाही में कंपनी का टैक्स पर खर्च पिछले साल के पहली तिमाही के 146.1 करोड़ रुपये से बढ़कर 245.9 करोड़ रुपये रहा है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved