क्रिसमस का त्योहार खुशियों, गर्मजोशी और उत्सव के माहौल से भरा होता है। इस खास मौके पर सन नियो के कलाकार आशीष दीक्षित, लक्ष्य खुराना और साहिल उप्पल ने अपनी अनमोल यादों और इस त्योहार को लेकर अपने विचार साझा किए।
‘छठी मैया की बिटिया’ शो में कार्तिक का किरदार निभा रहे आशीष दीक्षित कहते हैं,”इस साल की क्रिसमस हमारे लिए और भी खास है क्योंकि हमारी बेटी इस उत्सव की चमक-दमक से बहुत खुश है। उसकी मासूमियत और आश्चर्य से भरी नजरों से यह त्योहार देखना हमें एक नई खुशी दे रहा है। शॉपिंग और डिनर तक सीमित न रहते हुए, हमने सजावट और रोशनी से सजे जगहों पर जाने का प्लान बनाया है। यह सिर्फ सजावट का नहीं, बल्कि प्यार और खुशी से भरी यादें बनाने का समय है। इस साल क्रिसमस ने हमें यह याद दिलाया कि हमारा छोटा सा परिवार कितना खास है और हम एक-दूसरे को कितनी खुशी देते हैं।”
‘इश्क़ जबरिया’ में आदित्य का किरदार निभा रहे लक्ष्य खुराना बताते हैं,”मेरे लिए क्रिसमस दोस्तों के साथ बिताए गए खूबसूरत समय और यादों का नाम है। हर साल हम सब दोस्तों में से किसी एक के घर इकट्ठा होते हैं और साथ में त्योहार मनाते हैं। अच्छे खाने का आनंद लेते हैं, डांस करते हैं और खूब मजे करते हैं। इस साल भी मैं वही करने के लिए उत्साहित हूं- हंसना, मस्ती करना और इस क्रिसमस को यादगार बनाना!
‘साझा सिंदूर’ शो में गगन का किरदार निभा रहे साहिल उप्पल कहते हैं,”क्रिसमस मेरा सबसे पसंदीदा समय है, खासकर प्लम केक और दूध के साथ कुकीज़ का होना। आमतौर पर मैं अपनी डाइट से बाहर कुछ नहीं खाता, लेकिन क्रिसमस पर मैं खुद को यह छूट देता हूं – यह मेरा चीट डे है! उस दिन मैं फिटनेस की परवाह छोड़ देता हूं और अपने दिल की खुशी के लिए केक खाता हूं। मेरी एक दोस्त हर साल मेरे लिए घर का बना केक और कुकीज़ लाती है। सिर्फ केक ही नहीं, बल्कि तरह-तरह के स्नैक्स भी। मुझे क्रिसमस का वाइब बहुत पसंद है, हर जगह उत्सव और पार्टियों का माहौल होता है।”
‘छठी मैया की बिटिया’ वैष्णवी (ब्रिंदा दहल द्वारा अभिनीत किरदार) की कहानी है, जो एक अनाथ है और छठी मैया को अपनी मां मानती है। ‘इश्क़ जबरिया’ गुलकी (सिद्धि शर्मा द्वारा अभिनीत किरदार) के संघर्षों की कहानी है, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए जूझ रही है।
‘साझा सिंदूर’ फूलि (स्तुति विंकले द्वारा अभिनीत किरदार) की कहानी है, जिसे उसके दूल्हे की शादी वाले दिन मौत के बाद ‘अविवाहित विधवा’ कहा जाता है।
‘छठी मैया की बिटिया’, ‘इश्क़ जबरिया’ और ‘साझा सिंदूर’ देखना न भूलें, सोमवार से शनिवार, शाम 7 बजे, 7:30 बजे और 8 बजे, सिर्फ सन नियो पर।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved