img-fluid

‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार समारोह में तेज धूप ने ली 11 लोगों की जान, CM शिंदे ने की मुआवजे की घोषणा

April 17, 2023

मुंबई (Mumbai) । नवी मुंबई के खारघर में रविवार को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार (Maharashtra Bhushan Award) समारोह के दौरान कम से कम ग्यारह लोगों की मौत हो गई, जबकि 50 से अधिक लोगों को गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल ले जाया गया. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने एमजीएम अस्पताल का दौरा किया जहां मरीजों का इलाज किया जा रहा है.

रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. वर्तमान में चौबीस लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. सामाजिक कार्यकर्ता दत्तात्रेय नारायण उर्फ ​​अप्पासाहेब धर्माधिकारी को महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार दिया गया. इस दौरान उनके लाखों अनुयायी भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए थे. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने महाराष्ट्र सरकार द्वारा स्थापित पुरस्कार धर्माधिकारी को प्रदान किया.

इस कार्यक्रम के लिए लोग सुबह से ही पहुंचने लगे थे. कार्यक्रम करीब 11.30 बजे शुरू हुआ और दोपहर करीब 1 बजे तक चला. राजस्व विभाग के एक अधिकारी जो कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी पर थे ने कहा ‘कुल 123 लोगों ने आयोजन के दौरान गर्मी से संबंधित स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों, जैसे डिहाइड्रेशन की शिकायत की. उन्हें तुरंत कार्यक्रम स्थल पर स्थापित 30 मेडिकल बूथों के लिए भेजा गया. जिन 13 मरीजों को और इलाज की जरूरत थी, उन्हें अलग-अलग निजी अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया और उनमें से एक की हालत गंभीर है.’


जानकारी के अनुसार ‘कुल 30 डॉक्टरों को मेडिकल बूथों पर तैनात किया गया था, जिसमें लोगों के इलाज के लिए इंटेंसिव केयर यूनिट (ICU) की सुविधा थी.’ महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने मौतों को ‘दुर्भाग्यपूर्ण और कष्टदायक’ बताया और मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. फडणवीस ने एक ट्वीट में कहा ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण और कष्टदायक है कि आज सुबह महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह में भाग लेने वाले कुछ सदस्यों की लू लगने से मौत हो गई.’

उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा ‘मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य सरकार के माध्यम से मृतकों के परिवारों को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है.’ उन्होंने यह भी कहा कि इलाज कराने वालों के इलाज का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने आगे कहा ‘मुख्यमंत्री ने खुद अस्पताल का दौरा कर जानकारी ली और डॉक्टरों को उचित निर्देश दिए. प्रशासन पूरा समन्वय बनाए हुए है और हम लगातार वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में हैं.’

NCP ने इस घटना पर प्रतिक्रिया दी है. सूरज चव्हाण ने कहा कि ‘सरकार की लापरवाही’ के कारण निर्दोष लोग मारे गए हैं. एक ट्वीट में चव्हाण ने कहा ‘महाराष्ट्र भूषण पुरस्कार समारोह को धूप में रखकर यह माना जाता है कि कुछ निर्दोष लोग मारे गए हैं और कई लोग सरकार की लापरवाही के कारण मारे गए हैं. यह सरकार द्वारा गैर इरादतन हत्या का मामला है.’

Share:

तुर्की में फिर महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 4.0 की तीव्रता से इस शहर में कांपी धरती

Mon Apr 17 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। तुर्की में इस साल आए विनाशकारी भूकंप (devastating earthquake) के बाद अब भी भूकंप संबंधित गतिविधियां लगातार हो रही हैं. इसी क्रम में सोमवार को अफसिन, तुर्की के दक्षिण-पश्चिम में 23 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 थी. यह जानकारी यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved