सूर्य रोशनी का प्रतीक है क्योंकि सूर्य हमेशा अंधेरे को दूर करता है यह तो आप सब जानतें ही होंगे लेकिन आज हम आपको सूर्य के बारें में बतानें जा रहें हैं एक ऐसी ही बात की सूर्य हमेशा पूर्व दिशा से ही क्यों निकलता है क्या कारण है तो जानने के लिए पढि़ये आगे
सबसे पहले आप एक बात समझिए न तो सूर्य का उदय होता है और न ही अस्त ,सूर्य हमेशा हमेशा ऐसे ही चमकता रहता है
वो ब्रम्हाण्ड में हमेसा ऐसे ही रहता है
जब पृथ्वी 12 घण्टे की अवधि में अपने अक्ष पर का चक्कर कर रही होती है तबतक सूर्य हमें उग हुआ दिखाई देता है
और 12 घण्टे के पश्चात अंधेरा हो जाता है,फिर अगले 12 घण्टे के बाद सूर्य के उदय होने का का यही चक्र शुरू हो जाता है
असल मे पृथ्वी घूमते हुए चक्कर लगाती है जो भाग सूर्य के तरफ होता है वहाँ उजाला और जिस तरफ नही सूर्य का प्रकाश नही पहुँच पाता वहां अंधेरा होता है. और दिशाओं को खगोलशास्त्रियों ने नही हमारे पूर्वजो ने बाटा है
तो वो उन्होंने उगते हुए सूरज की दिशा को पूरब दिशा का नाम दे दिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved