• img-fluid

    Sumona Chakravarti ने शेयर की पूल पोज देती ये फोटोज

    August 08, 2021

    नई दिल्ली। ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में भूरी और कपिल शर्मा की पत्नी मंजू का किरदार निभाने वाली सुमोना चक्रवर्ती ने घर-घर में अपनी अलग जगह बना ली है. सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) को लोग खूब पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर सुमोना खूब एक्टिव रहती हैं. आए दिन वो अपनी खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती रहती हैं. लोग उनके सोशल मीडिया पोस्ट को खूब पसंद करते हैं.

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sumona Chakravarti (@sumonachakravarti)

    बीते दिनों खबरें आईं की सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) अब ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) का हिस्सा नहीं हैं, क्योंकि वो शो के किसी भी प्रोमो या अन्य कास्ट की तस्वीरों में नजर नहीं आईं. लगातार ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि सुमोना ने शो को अलविदा कह दिया है. फिलहाल, इन्हीं खबरों के बीच सुमोना ने अपना इंस्टाग्राम रील डेब्यू किया है. उन्होंने एक मजेदार रील बनाई है.
    सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) इस रील में पूल में नहाती नजर आईं. सुमोना ने इस दौरान ब्लैक मोनोकिनी पहनी है. वो पूल में खूब अदाएं दिखा रही हैं. सुमोना चक्रवर्ती ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘रील पर मैं थ्रोबैक वीडियो से डेब्यू कर रही हूं. कई दफा फेल होने के बाद मैंने किसी तरह इसे सही तरीके से किया.’ वैसे सुमोना का पहला प्रदर्शन काफी शानदार था और फैंस को उनका ये वीडियो रील खूब पसंद आया है.



    ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) में फिलहाल सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakravarti) नजर आएंगी या नहीं, इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. न तो शो के मेकर्स ने इस पर कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही सुमोना चक्रवर्ती ने खुद इस बारे में कुछ कहा है. बता दें, बीते दिनों सुमोना वेकेशन पर थीं और उन्होंने वहां से अपनी कई शानदार तस्वीरें साझा की थीं. ये वीडियो भी उसी लोकेशन पर शूट किया गया है.

    Share:

    उल्टे अमेरिकी लैब की जांच करवाने की मांग कर रहा है चीन, दावा- 'यहां पहले बना घातक वायरस'

    Sun Aug 8 , 2021
    डेस्‍क। अमेरिका की साइंटिफिक जर्नल PNAS में अक्टूबर 2008 में वायरॉलजिस्ट्स (virologists) की एक टीम ने SARS जैसे कोरोना वायरस (Corona Virus) को बनाने की रिपोर्ट छापी। चीन (China) की शिन्हुआ न्यूज एजेंसी (xinhua news agency) के मुताबिक इस रिपोर्ट में नॉर्थ कैरलीना यूनिवर्सिटी (Carolina University) के प्रफेसर राल्फ बैरिक ने लैब में इस वायरस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved