मुंबई। द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की कास्ट हर घर में पसंद की जाती है. इस पॉपुलर शो में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) के कैरेक्टर ‘भूरी’ का अलग ही जलवा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से पॉपुलर होने वाली सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) एक गंभीर बीमारी की आखरी स्टेज(late stage of critical illness) से जूझ रही हैं. इस बीमारी को एंडोमेट्रियोसिस(endometriosis) कहा जाता है, जिसका पुख्ता इलाज अभी डॉक्टर ढूंढ रहे हैं. एंडोमेट्रियोसिस (endometriosis) बीमारी का खुलासा The Kapil Sharma Show की सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) ने खुद सोशल मीडिया पर किया था. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एंडोमेट्रियोसिस के कारण महिलाओं को बहुत गंभीर दर्द का सामना करना पड़ता है. आइए, एंडोमेट्रियोसिस बीमारी के लक्षण और स्टेज के बारे में जानते हैं.
एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण
शारदा हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अर्चना मेहता के मुताबिक एंडोमेट्रियोसिस शरीर को तोड़ने वाली बीमारी है. जिसके कारण ये लक्षण दिख सकते हैं. जैसे-
एंडोमेट्रियोसिस की होती हैं 4 स्टेज
स्टेज 1: यह एंडोमेट्रियोसिस की शुरुआत होती है, जिसमें पेल्विस या पेट के अंगों व टिशू के ऊपर छोटे इंप्लांट, छोटे घाव या जख्म हो सकते हैं.
स्टेज 2: इस स्टेज में पहले चरण के मुकाबले ज्यादा इंप्लांट होते हैं और यह टिशू के ज्यादा गहराई में पहुंच जाते हैं.
स्टेज 3: तीसरी स्टेज में कई गहरे इंप्लांट हो जाते हैं. जिसके कारण एक या दोनों ओवरी पर छोटे-छोटे सिस्ट बनने लगते हैं. इसके साथ ही adhesion नामक स्कार टिशू के मोटे बैंड बनने लगते हैं.
स्टेज 4: यह एंडोमेट्रियोसिस की आखरी और सबसे गंभीर स्टेज होती है. जिसमें बहुत ज्यादा गहरे इंप्लांट और adhesion हो जाते हैं. इसके साथ ही एक या दोनों ओवरी पर बड़े-बड़े सिस्ट विकसित हो जाते हैं. The Kapil Sharma Show की कास्ट सुमोना चक्रवर्ती भी इसी स्टेज का सामना कर रही हैं.
एंडोमेट्रियोसिस का इलाज
हेल्थलाइन के मुताबिक, डॉक्टर्स अभी एंडोमेट्रियोसिस का पुख्ता इलाज ढूंढ रहे हैं. लेकिन इसे मैनेज करने के लिए दवाएं, सर्जरी और घरेलू उपायों की मदद ली जाती है. एंडोमेट्रियोसिस के मरीज को हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज का पूरा ध्यान रखना चाहिए.
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved