img-fluid

The Kapil Sharma Show की सुमोना चक्रवर्ती को है एंडोमेट्रियोसिस, हमेशा दर्द से रहती है परेशान

December 05, 2021

मुंबई। द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) की कास्ट हर घर में पसंद की जाती है. इस पॉपुलर शो में सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) के कैरेक्टर ‘भूरी’ का अलग ही जलवा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) से पॉपुलर होने वाली सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) एक गंभीर बीमारी की आखरी स्टेज(late stage of critical illness) से जूझ रही हैं. इस बीमारी को एंडोमेट्रियोसिस(endometriosis) कहा जाता है, जिसका पुख्ता इलाज अभी डॉक्टर ढूंढ रहे हैं. एंडोमेट्रियोसिस (endometriosis) बीमारी का खुलासा The Kapil Sharma Show की सुमोना चक्रवर्ती (Sumona Chakraborty) ने खुद सोशल मीडिया पर किया था. एक्सपर्ट्स कहते हैं कि एंडोमेट्रियोसिस के कारण महिलाओं को बहुत गंभीर दर्द का सामना करना पड़ता है. आइए, एंडोमेट्रियोसिस बीमारी के लक्षण और स्टेज के बारे में जानते हैं.



एंडोमेट्रियोसिस बीमारी क्या है?
एंडोमेट्रियम टिशू गर्भाशय के अंदर विकसित होता है, जिसे एंडोमेट्रियल इंप्लांट कहा जाता है. लेकिन जब गर्भाशय के बाहर एंडोमेट्रियम-टाइप टिशू विकसित हो जाता है, तो उसे एंडोमेट्रियोसिस कहा जाता है. ये एंडोमेट्रियम-टाइप टिशू एंडोमेट्रियम की तरह ही मेंस्ट्रुअल साइकिल के दौरान जमा होता है और गिरने लगता है. लेकिन उसे बाहर जाने का रास्ता नहीं मिलता, जिस कारण पेट या पेल्विस के आसपास इसके जमने से इंफ्लामेशन, सिस्ट आदि बनने लगते हैं.

एंडोमेट्रियोसिस के लक्षण
शारदा हॉस्पिटल की वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अर्चना मेहता के मुताबिक एंडोमेट्रियोसिस शरीर को तोड़ने वाली बीमारी है. जिसके कारण ये लक्षण दिख सकते हैं. जैसे-

  • पीरियड्स के दौरान बहुत तेज दर्द
  • पीरियड्स के 1-2 हफ्ते के आसपास ऐंठन होना
  • माहवारी के बीच में ब्लीडिंग
  • कमर के निचले हिस्से में दर्द
  • पेशाब या पेट साफ करने के दौरान दर्द
  • बांझपन के कारण मां ना बन पाना
  • इंटरकोर्स के दौरान दर्द, आदि

एंडोमेट्रियोसिस की होती हैं 4 स्टेज

स्टेज 1: यह एंडोमेट्रियोसिस की शुरुआत होती है, जिसमें पेल्विस या पेट के अंगों व टिशू के ऊपर छोटे इंप्लांट, छोटे घाव या जख्म हो सकते हैं.
स्टेज 2: इस स्टेज में पहले चरण के मुकाबले ज्यादा इंप्लांट होते हैं और यह टिशू के ज्यादा गहराई में पहुंच जाते हैं.
स्टेज 3: तीसरी स्टेज में कई गहरे इंप्लांट हो जाते हैं. जिसके कारण एक या दोनों ओवरी पर छोटे-छोटे सिस्ट बनने लगते हैं. इसके साथ ही adhesion नामक स्कार टिशू के मोटे बैंड बनने लगते हैं.
स्टेज 4: यह एंडोमेट्रियोसिस की आखरी और सबसे गंभीर स्टेज होती है. जिसमें बहुत ज्यादा गहरे इंप्लांट और adhesion हो जाते हैं. इसके साथ ही एक या दोनों ओवरी पर बड़े-बड़े सिस्ट विकसित हो जाते हैं. The Kapil Sharma Show की कास्ट सुमोना चक्रवर्ती भी इसी स्टेज का सामना कर रही हैं.

एंडोमेट्रियोसिस का इलाज
हेल्थलाइन के मुताबिक, डॉक्टर्स अभी एंडोमेट्रियोसिस का पुख्ता इलाज ढूंढ रहे हैं. लेकिन इसे मैनेज करने के लिए दवाएं, सर्जरी और घरेलू उपायों की मदद ली जाती है. एंडोमेट्रियोसिस के मरीज को हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज का पूरा ध्यान रखना चाहिए.

यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.

Share:

दोस्त को श्रद्धांजलि देने कब्र खोदकर निकाला शव, फिर बाइक पर घुमाया पूरा शहर

Sun Dec 5 , 2021
क्वीटो। सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाली तस्‍वीरें (astonishing pictures) सामने आयी है। जिसमें कि दोस्त अपने एक मित्र की लाश(friend’s corpse) को ‘आखिरी’ बार मोटरसाइकिल की सवारी कराने (Getting the corpse to ride the motorcycle ‘one last time’) के लिए शहर में घुमाते हैं. इसके लिए उन्होंने ताबूत को खोदकर अपने दोस्त की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved