• img-fluid

    विक्रम उद्योगपुरी में निवेश हेतु 50 से अधिक उद्योगपतियों की समिट संपन्न

  • January 21, 2024

    • मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उज्जैन को उद्योग की दृष्टि से अग्रणी बनाने का कार्य शुरु

    उज्जैन। मुख्यमंत्री की मंशानुरूप उज्जैन को औद्योगिक विकास की दृष्टि से प्रदेश का अग्रणी शहर बनाना है। इसके प्रयास शुरू हो गए हैं। बीते दिन 50 से अधिक उद्योगपतियों की समिट का आयोजन हुआ जिसमें उन्हें विक्रम उद्योगपुरी में निवेश के लिए प्रेरित किया गया और वहाँ उद्योग की दृष्टि से आवश्यक सभी सुविधाओं की जानकारी दी गई।



    मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पिछले दिनों मंशा जताई थी कि उज्जैन संभाग को उद्योग के क्षेत्र में प्रदेश का अग्रणी संभाग बनाया जाएगा। इस पर संभागीय स्तर पर प्रारंभ हुए एमपीआईडीसी क्षेत्रीय कार्यालय में औद्योगिक क्षेत्र डीएमआईसी विेम उद्योगपुरी लि. एवं जिले को औद्योगिक दृष्टि से अग्रणी जिले में शामिल किये जाने के प्रयास स्वरूप कार्यकारी संचालक राजेश राठौड़ द्वारा विक्रम उद्योगपुरी लि. एवं मेडीकल डिवाईसेस पॉर्क उज्जैन के उद्योगपतियों के साथ शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई जिसमें लगभग 50 से अधिक उद्योगतियों द्वारा भाग लिया गया। उक्त बैठक में मुख्यत: पंचमहल अमूल, आरपीएसपीएल सिमबायोटेक, कर्नाटक एंटीबायोटेक के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में सम्मिलित हुए उद्योगपतियों द्वारा अपनी समस्याओं एवं सुझावों से कार्यकारी संचालक को अवगत कराया गया जिसके त्वरित समाधान हेतु कार्यकारी संचालक द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए उद्योगपतियों से समुचित समन्वय स्थापित करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही संबंधित उद्योगपत्तियों का व्हाटसएप ग्रुप निर्मित कर एमपीआयडीसी के अधिकारियों को जुड़े रहने के निर्देश दिये गए, जिससे समस्याओं का तत्काल समाधान हो सके। भारत सरकार एवं राज्य शासन की संयुक्त परियोजना डीएमआईसी विक्रम उद्योगपुरी में 68 इकाईयों को 408 एकड़ भूमि का आवंटन किया गया है, जिसमें पंचमहल (अमूल), सीपी पेंट्स, सुधाकर पाईप्स एवं अर्बन बेवरेज के द्वारा व्यवसायिक उत्पादन भी प्रारंभ किया जा चुका है। कार्यकारी संचालक द्वारा बैठक में शामिल हुए उद्योगपतियों को अतिशीघ्र उत्पादन प्रारंभ किये जाने हेतु प्रोत्साहित किया गया। बैठक में उपस्थित चार और इकाईयों द्वारा आगामी माह में उत्पादन प्रारंभ किये जाने हेतु आश्वासन दिया गया, जिससे कि जिले में लगभग 916.80 करोड़ रुपए का निवेश तथा 2500 से अधिक व्यक्तियों का रोजगार मिलने की संभावना बनेगी। जिले में औद्योगीकरण को बढ़ावा देने हेतु अधोसंरचना विकास में गुणवत्ता लाने एवं सामाजिक बुनियादी ढाँचे को मजबूत बनाये जाने पर जोर दिया गया है। साथ ही जिले में रोजगार के असंख्य अवसर उपलब्ध कराये जाने हेतु बैठक में शामिल हुए उद्योगपतियों को जिला स्तर पर आयोजित होने वाले आगामी रोजगार मेले में अपनी पूर्ण सहभागिता सुनिश्चित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया।

    Share:

    चेक फ्रॉड शिकार लोगों को एक्सिस बैंक देगा 74 लाख रुपये का मुआवजा, जानिए पूरा मामला

    Sun Jan 21 , 2024
    नई दिल्ली: चेक फ्रॉड मामले में राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) ने बड़ा फैसला देते हुए एक्सिस बैंक को धोखाधड़ी के शिकार हुए पांच व्यक्तियों को 73.93 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया गया है. यह राशि फ्रॉड का शिकार हुए पांच पीड़ितों को दी जाएगी. 15 साल लंबे चले इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved