• img-fluid

    गर्मी ने अप्रैल में तोड़ा 122 साल का रिकॉर्ड, जानें कैसा रहेगा मई का मौसम

  • April 30, 2022

    नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. अप्रैल महीने में सेंट्रल इंडिया और उत्तर पश्चिमी इलाके में गर्मी ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शनिवार को मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस माह मध्य भारत में औसतन अधिकतम तापमान 37.7 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं उत्तर पश्चिमी भारत में ये टेंपरेचर करीब 36 डिग्री दर्ज किया गया.

    मई में राहत की उम्मीद नहीं
    मौसम विभाग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में मई के दौरान में टेंपरेचर औसत से ज्यादा रहने वाला है. साथ ही रात के वक्त भी देश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान गर्म रहेगा. पूरे देश में अप्रैल के दौरान औसतन तापमान 35 डिग्री के पार रहा जो कि 122 साल में सबसे ज्यादा है. आईएमडी के पूर्वानुमान में राहत की बात यह है कि मई में औसत से ज्यादा बारिश हो सकती है. लेकिन उत्तर पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों में औसत से कम बारिश की संभावना है.


    भीषण लू के कारण देश का एक बड़ा हिस्सा बेहाल है और पूर्वी उत्तर प्रदेश के बांदा में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 47.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यूपी के इलाहाबाद (46.8 डिग्री सेल्सियस) और झांसी (46.2 डिग्री सेल्सियस) जैसे कई स्थानों पर पारा 46 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया.

    45 डिग्री के पार रहा तापमान
    वहीं दिल्ली में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (46.4 डिग्री सेल्सियस); राजस्थान में गंगानगर (46.4 डिग्री सेल्सियस); मध्य प्रदेश में नौगोंग (46.2 डिग्री सेल्सियस) और महाराष्ट्र के चंद्रपुर में तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हरियाणा के गुरुग्राम में अब तक का उच्चतम तापमान 45.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

    आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में रविवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहने, हल्की बारिश और धूल भरी आंधी के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इससे गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से सोमवार से लू के समाप्त होने की उम्मीद है, जिसके एक मई की रात से उत्तर-पश्चिमी भारत को प्रभावित करने की संभावना है.

    Share:

    एलन मस्क से भारतीय खिलाड़ी की खास अपील, तो फैंस ने जमकर किया ट्रोल

    Sat Apr 30 , 2022
    नई दिल्ली: दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन (Elon Musk) मस्क ने हाल ही में माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. इसी बीच कई लोगों ने एलन मस्क से कुछ और भी कंपनियों को खरीदने की अपील की है. इस लिस्ट में भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved