इंदौर। लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) को कल रात अचानक बाम्बे हास्पिटल (Bombay Hospital) में भर्ती कराया गया था। महाजन को 101 डिग्री बुखार (Fever) था। कल रात ही महाजन की आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव (Report Negative) आई है।
महाजन के परिवार में उनकी बड़ी बहु और पोता कोरोना संक्रमित (Corona Infected) हैं। महाजन की भी कल शाम तबियत बिगड़ी और उन्हें 101 डिग्री बुखार आने पर बाम्बे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उन्हें एडमिट कर आरटीपीसीआर (RTPCR) टेस्ट करवाया गया। महाजन परिवार से जुड़े राजेश अग्रवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट नेगेटिव (Report Negative) आई है और अब बुखार भी कंट्रोल है। एहतियात के बतौर श्रीमती महाजन को नॉन कोविड वार्ड में भर्ती किया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें आब्जर्वशन में रखा है और एक-दो दिन बाद फिर उनकी कोविड जांच करवाई जाएगी।
पटवारी ने होम आइसोलेशन में रहकर मांगे रेमडेसिविर इंजेक्शन
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) होकर होम आइसोलेशन (Isolation) में हैं, लेकिन प्रतिदिन वे कलेक्टर को उन मरीजों की सूची भेज रहे हैं, जिन्हें रेमडेसिविर इंजेक्शन (Remedisvir Injection) की आवश्यकता है। इसमें अधिकांश मरीजों को इंजेक्शन भी उपलब्ध हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved