नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक में भारतीय दल के प्रदर्शन को और बेहतर करने पैरालम्पिक में खिलाड़ी उतरने वाले हैं. टोक्यो में जैसा शानदार खेल भारतीय दल ने दिखाया था, उससे इस बार मेडल की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. भारतीय दल के 100 से अधिक सदस्य बुधवार को पेरिस पैरालम्पिक के उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे जिनमें 52 खिलाड़ी शामिल है. यह समारोह खेलो के इतिहास में पहली बार स्टेडियम से बाहर आयोजित होगा. भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) भारत के संयुक्त ध्वजवाहक होंगे.
पूरे भारत को जिस दिन का इंतजार था वो आ चुका है. 28 अगस्त को पेरिस पैरालम्पिक की ओपनिंग होगी और फिर भारतीय दल के खिलाड़ी देश के लिए मेडल की दावेदारी पेश करेंगे. जिन खिलाड़ियों की गुरुवार को इवेंट हैं, वे देशों की परेड में भाग नहीं लेंगे. इनमें 10 सदस्यीय निशानेबाजी दल शामिल है. भारतीय पैरालम्पिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझडिया ने कहा ,‘‘ जिन खिलाड़ियों की 29 अगस्त को स्पर्धायें हैं, वे उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लेंगे. निशानेबाजी टीम देशों की परेड में भाग नहीं लेगी.’’
देशों की परेड में भारत के 106 सदस्य हिस्सा लेंगे जिनमें 52 खिलाड़ी और 54 अधिकारी हैं. भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव (एफ34) भारत के संयुक्त ध्वजवाहक होंगे. उद्घाटन समारोह चैम्प्स एलिसीस और प्लेस डे ला कोंकोर्ड में आयोजित होगा. भारत ने पेरिस पैरालम्पिक में रिकॉर्ड 84 सदस्यीय दल भेजा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved